Auraiya News: टीकाकरण के 15 दिन बाद नवजात बच्ची की मौत, परिवार ने एएनएम पर लगाया आरोप

Auraiya News: नवजात बच्ची की टीकाकरण के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल शुरू की।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-22 20:18 IST

Newborn dies after vaccination (Photo: Social Media)

Auraiya News: औरैया में एक नवजात बच्ची की टीकाकरण के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल शुरू की।

बच्ची की मौत से परिवार के लोगों में छाया मातम

औरैया के गांव में एक बच्ची की टीकाकरण के बाद मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। तो वहीं परिवार के लोगों ने कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि मामला अछल्दा विकासखंड क्षेत्र के सुभानपुर गांव का है। यहां बुधवार को आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी और उनके सहयोगी एएनएम गांव में नवजात शिशु को टीका लगाने का काम कर रही थी। गांव में एलम सिंह यादव के घर पर 15 दिन की नवजात बच्ची मौजूद थी। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची का टीकाकरण किया। वहीं कुछ देर बाद बच्ची की अचानक से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने एएनएम पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची CHC टीम

सुभानपुर गांव में बच्ची की एक बीसीजी टीकाकरण के बाद अचानक हुई मौत के मामले की जानकारी जब नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को हुई तो डॉक्टरों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। गांव में पहुंची टीम ने वैक्सीन को तुरंत सील कर दिया और जांच के लिए भेज दिया। सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिस दिन बच्ची को टीका लगाया गया उसी दिन दूसरे बच्चे को भी टीका लगाया गया वह पूरी तरीके से स्वस्थ है। वही अधीक्षक ने कहा कि वैक्सीन को जांच के लिए भेज दिया गया है जांच रिपोर्ट आएगी तभी पता चल पाएगा की वैक्सीन से बच्ची की मौत हुई है या फिर कोई और वजह है। वही बच्ची की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

Tags:    

Similar News