Auraiya News: औरैया के दो युवकों की कारगिल में कार खाई में गिरने से हुई मौत, दो घायल

Auraiya News: गहरी खाई में कार गिरने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, जहां कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-15 12:33 IST

औरैया के दो युवकों की कारगिल में कार खाई में गिरने से हुई मौत  (फोटो: सोशल मीडिया )

Auraiya News: औरैया के रहने वाले दो युवकों की कारगिल में गहरी खाई में कार गिरने के बाद दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कारगिल घूमने निकले थे युवक

उत्तर प्रदेश के औरैया के रहने वाले दो युवकों की केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में गहरी खाई में कार गिरने के बाद मौत हो गई। घटना से परिवार के लोगों में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि कार संख्या UP79AB1140 में कुल चार लोग सवार थे जो की कारगिल घूमने के लिए गए थे, तभी अचानक से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि औरैया की अजीतमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखूपुर जैनपुर इलाके के रहने वाले नकुल तोमर अपने दोस्त शिवम सविता के साथ नोएडा गए थे, जहां पर ग्राम जैनपुर के निवासी शीटू और नोएडा निवासी गोलू से मुलाकात हुई। यहां सभी ने वैष्णो धाम मंदिर में दर्शन करने की सोची और कार से निकल पड़े। देवी मां के दर्शन करने के बाद कार में सवार सभी लोग कारगिल के लिए रवाना हो गए जहां पर उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे गहरी खाई में जा गिरे।

हादसे में दो की हुई मौत दो घायल

गहरी खाई में कार गिरने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, जहां कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। वही जानकारी मिली कि कार में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। इस मामले की जानकारी अजीतमल कोतवाल प्रभारी राजकुमार सिंह को हुई तो उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। वहां की पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है और सटीक जानकारी ली जा रही है। वहीं गहरी खाई में कार गिरने के बारे में जैसे ही परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम का मातम छा गया।

Tags:    

Similar News