Auraiya News: छात्रा के नाम पीएम मोदी ने भेजी खास पत्र

Auraiya News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बच्चों से मिलते जुलते रहते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते रहते हैं। कभी-कभी पीएम मोदी बच्चों के खास कार्यक्रम में शामिल होते हैं और उनको हिम्मत देने का काम करते हैं।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-18 13:55 IST

छात्रा के नाम पीएम मोदी ने भेजी खास पत्र (photo: social media )

Auraiya News: औरैया की रहने वाली एक छात्रा के नाम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास पत्र को भेजा है। इस पत्र में छात्रा की जमकर तारीफ की गई। तो वहीं छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

छात्रा को स्कूल में दिया गया पत्र

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बच्चों से मिलते जुलते रहते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते रहते हैं। कभी-कभी पीएम मोदी बच्चों के खास कार्यक्रम में शामिल होते हैं और उनको हिम्मत देने का काम करते हैं। वही उत्तर प्रदेश के औरैया में रहने वाली एक छात्रा के उज्जवल भविष्य की पीएम मोदी ने कामना की है। दरअसल शाह प्रभु दयाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा भाग्य अवस्थी के नाम पीएम मोदी के द्वारा एक पत्र को भेजा गया जिसको स्कूल पहुंचने पर भाग्या अवस्थी को स्कूल की प्रबंधक शिवानी गुप्ता ने उनको सौंपा और उनका जोरदार स्वागत किया।

प्रेरणा कार्यक्रम में भाग्या ने लिया था भाग

बताते चलें कि जुलाई 2024 में गुजरात के बड़नगर में एक विद्यालय के कार्यक्रम में भाग्या अवस्थी शामिल होने पहुंची थी, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा प्राप्त की थी। इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से विद्यार्थी आये थे। जहां पर भाग्या ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति के बारे में रूबरू कराया था। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृति के बारे में बताएं जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र भाग्या के नाम लिखा। भाग्या की जमकर तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विकसित विकास के लिए संदेश देते हुए आगे बढ़ाने की कामना की। छात्रा को सम्मानित किए जाने के दौरान स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाहा समेत अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News