Auraiya: महिला कल्याण मंत्री बोली, जनता के लिए हमारी सरकार कर रही काम
Auraiya: प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से लगातार जनता के लिए कोई ना कोई योजना चलाई जा रही है।;
Auraiya News: जिले में महिला कल्याण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंची। जहां पर उन्होंने मंच को साझा करते हुए लोगों को बताया कि हमारी सरकार जनता के लिए तमाम योजनाएं चल रही हैं और उनका लाभ भी मिल रहा।
स्थापना दिवस मिलन समारोह में पहुंची प्रतिभा शुक्ला
औरैया में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण आयोग की राज्य मंत्री और औरैया की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला पहुंची। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। तो वहीं उन्होंने मंच पर पहुंचकर अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। बताते चलें कि अटसू इलाके में मीडिया अधिकार मंच के द्वारा स्थापना दिवस और मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महिला आयोग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को बुलाया गया था। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया और जनता के लिए चलाई जा रहे हैं योजनाओं के बारे में जनता को रूबरू कराया।
बिना भेदभाव के योजनाओं का मिल रहा लाभ
प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से लगातार जनता के लिए कोई ना कोई योजना चलाई जा रही है। किसानों को तमाम योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उन्हें बिजली मुफ्त और पानी मुफ्त में दिया जा रहा है। वहीं लोगों के लिए आयुष्मान योजना चलाई जा रही है जिससे लोगों का 5 लाख़ रूपये तक का मुफ्त में इलाज हो सके। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना चलाई जा रही है। जिससे लोगों को बिजली के झंझट से छुटकारा मिले और उनको सोलर के जरिए मुफ्त में बिजली मिले। हमारी सरकार की तरफ से जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं बिना भेद बाद के सभी को उन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हमारी सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास इस योजना के तहत काम किया जा रहा।