Auraiya News: अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर डीएम ने की बैठक

Auraiya News: जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में खनन अधिकारी के साथ में एक बैठक की। इस बैठक में खनन और ओवरलोडिंग को लेकर चर्चा हुई।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-22 18:34 IST

auraiya news

Auraiya News: जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा एक बैठक की गई। इस बैठक में ओवरलोडिंग और अवैध खनन को लेकर चर्चा हुई। जिसमे डीएम ने कहा कि हर हाल में इसे रोकना पड़ेगा।

ओवरलोडिंग और अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं

औरैया में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर अब जिला प्रशासन अलर्ट होता हुआ दिखाई दे रहा है। किसी भी हाल में ओवरलोडिंग और अवैध खनन ना हो सके। जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में खनन अधिकारी के साथ में एक बैठक की। इस बैठक में खनन और ओवरलोडिंग को लेकर चर्चा हुई।

जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जहां खनन के मामले सामने आते हैं या ओवरलोडिंग के मामले सामने आ रहे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरा को लगाया जाए। जिससे ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर नजर रखी जा सके। यह सीसीटीवी कैमरे केवल वाहनों पर नजर रखने के साथ-साथ उनकी फोटो भी खींचने का काम करेंगे। जिससे इन पर कार्रवाई की जा सकेगी। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई बड़ी ही आसानी से की जा सकेगी।

डीएम की बैठक में ये लोग रहे मौजूद

जिलाधिकारी के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में की गई बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी राकेश सिंह, समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस बैठक में खनन और ओवरलोडिंग के अलावा अन्य चर्चा की गई। डीएम ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी हाल में खनन और ओवरलोडिंग नहीं होना चाहिए। वहीं डीएम ने जनपद के सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि किसी भी तरीके की कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। अगर कोई लापरवाही बरदता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News