Auraiya News: डीएम ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर दिए दिशा निर्देश

Auraiya News: जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को आदेश दिए हैं कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छायादार वृक्ष लगाए जाने चाहिए जिससे गर्मियों के मौसम में उनको दिक्कत नहीं होगी।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-11 15:05 IST

डीएम ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण   (photo: social media )

Auraiya News: औरैया के जिलाधिकारी परिक्रमा मार्ग पर निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए जहां पर उनको कई कमियां दिखाई दी। इस मामले में अधिशासी अधिकारी को आदेश दिए कि कमियों को दूर किया जाए।

अचानक निरिक्षण करने पहुंच गए डीएम

औरैया में मंदिर जाने वाले लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी का सामना न करना पड़े जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मंगला काली मंदिर के नवनिर्मित परिक्रमा मार्ग और विश्रामकक्ष का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जहां पर डीएम साहब को कई ऐसी कमियां मिलीं जो कभी होनी नहीं चाहिए। इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। इस मामले में अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल को आदेश दिए कि जो भी कमियां दिखाई दे रही है उन कमियों को दूर किया जाए।


श्रद्धालुओं के लिए होना चाहिए अच्छा इंतजाम

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को आदेश दिए हैं कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छायादार वृक्ष लगाए जाने चाहिए जिससे गर्मियों के मौसम में उनको दिक्कत नहीं होगी। श्रद्धालुओं को विश्रामालय में किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इसके लिए उसमें जाली और दरवाजे लगवाये जाएं। निरीक्षण के दौरान हैंडपंप खराब पाया गया जिसको लेकर आदेश दिए गए कि जल्द से जल्द इसको सही करा लिया जाए।

बताते चलें कि मंदिर पर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सबसे परेशानी सड़क को लेकर थी। यहां पर सड़क काफी खराब थी जिसको सही कर दिया गया तो वही लोगों को पानी पीने के लिए हैंड पंप खराब पड़ा है। वही साफ सफाई की व्यवस्था भी नहीं है। डीएम ने खुले तौर पर कह दिया है कि किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कमियां है उनको समय रहते दूर कर लिया जाए।

Tags:    

Similar News