Auraiya News: खेत में किसान का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

Auraiya News: फफूंद थाना क्षेत्र में चने के खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-09 14:31 IST

auraiya news

Auraiya News: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में चने के खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चने के खेत में पड़ा था किसान का शव

औरैया में परिवार के लोगों में उसे समय कोहराम का मातम छा गया जब किसान का चने के खेत में कुछ लोगों ने शव पड़ा देखा। घटना की सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताते चलें कि मामला फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। बताते चलें कि रविवार को कुछ लोग खेत की तरफ से होकर गुजर रहे थे तब उन्होंने खेत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। नजदीक पहुंचने पर पता चला कि जिस व्यक्ति का शव पड़ा है उसका नाम रहीम खान है और मोहल्ला कटरा मनेपुर का रहने वाला है। वही जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

खेत की रखवाली करने के लिए निकला था किसान

परिवार के लोगों ने बताया कि रहीम खान वह गरीब है और परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह मेहनत मजदूरी करता था। शनिवार की रात में खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकले हुए थे। देर रात तक रहीम खान घर वापस नहीं आए तो परिवार के लोगों ने ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला। रविवार को पड़ोसी संजू प्रजापति अपने चने के खेत में पहुंचे तो वहां पर रहीम खान का शव पड़ा हुआ देखा। थाना अध्यक्ष गंगादास ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक व्यक्ति का चने के खेत में शव पड़ा हुआ था। उसके पास एक टॉर्च बरामद हुई है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति की आखिरकार मौत कैसे हुई है। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News