Auraiya News: औरैया में आधुनिक बनेगा नुमाइश मैदान, 5 करोड़ रुपए की मिली सौगात

Auraiya News: औरैया में नुमाइश मैदान को लेकर 5 करोड़ रुपए की सौगात दी गई है। इसके बाद से अब नुमाइश मैदान पूरी तरीके से बदलता हुआ दिखाई देगा। इसमें आधुनिक पार्क और पंडाल बनाए जाएंगे।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-12 15:59 IST

दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा- (Photo- Social Media)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में नुमाइस मैदान को और आधुनिक बनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर सरकार की तरफ से धनराशि भी निर्धारित की जा चुकी है। नुमाइश मैदान और आधुनिक बनता हुआ दिखाई देगा। इसके लिए सरकार की तरफ से 5 करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है। बताते चलें कि दिबियापुर में नुमाइश मैदान की हालत काफी बुरी थी जिसको लेकर यहां प्रदर्शनी के दौरान घूमने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सरकार के द्वारा धनराशि निर्धारित होने के बाद इस धनराशि से नुमाइश पंडाल, वेडिंग जोन, आधुनिक पार्क और वाहन खड़े होने की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी जानकारी

नुमाइश पंडाल को आधुनिक बनाए जाने को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित की गई धनराशि को लेकर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी यहां पर कूड़ा डालने का काम किया जाता है। लेकिन "फफूँद चौराहे से 50 मीटर दूरी तक मैदान बनाया जाएगा। परियोजना में नुमाइश पंडाल के साथ चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा, मीटिंग हॉल बनाया जाएगा, इसी के साथ-साथ नुमाइश पंडाल को खूबसूरत बनाने का काम किया जाएगा।

स्थानीय लोग हैं काफी खुश

नुमाइश पंडाल तक पहुंचाने के लिए 6 मार्ग विकसित किए जाएंगे। नगर पंचायत का लक्ष्य है कि 2025 के आखिरी तक इसको पूरा कर लिया जाए। वहीं नगर पंचायत को नुमाइश मैदान के लिए मिली सौगात से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं।

Tags:    

Similar News