Auraiya News: चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूद कर बचाई जान

Auraiya News: स्कूली बच्चों को घर छोड़ कर आया रहा था चालक तभी रास्ते में शार्ट सर्किट के चलते आ लग गई।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-07-12 19:53 IST

Auraiya News- Photo - Newstrack

Click the Play button to listen to article

Auraiya News: जिले में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। जहां सड़क पर चलती एक कार में अचानक से आग लग गई और उसके बाद कार धूँ-धूँ कर जलती हुई दिखाई। गनीमत यह रही कि आग लगते ही चालक कार से बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई। चालक ने बताया कि वह अपनी कार से बच्चों को स्कूल तक ले जाने का काम करता है। ऐसा ही वह आज भी कर रहा था, कुछ बच्चों को अपनी कार में बैठा कर उनको स्कूल तक ले गया। फिर वापस कुछ देर बाद स्कूल से बच्चों को घर पर ले जाकर छोड़ा। जैसे ही कार बिरिया गांव के पास पहुंची तभी अचानक से उसमें शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसके बाद किसी तरह उसने कूद कर अपनी जान बचाई।

दमकल की टीम ने कार में लगी आग पर पाया काबू

बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरिया गांव के पास दिबियापुर रोड पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अचानक से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस दरमियान दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां कार में लगी आग को बुझाने के लिए पानी की बौछार की गई। काफी देर तक दोनों टीम आग बुझाने में लगी रही और आखिर में आग पर काबू पा लिया गया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि जिस समय कार में आग लगी थी उस समय उसके अंदर स्कूल जाने वाले बच्चे मौजूद नहीं थे नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल इस मामले पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Tags:    

Similar News