Auraiya News: केक काटने को लेकर छात्रों में हुई मारपीट, एक छात्र घायल

Auraiya News: औरैया में जन्मदिन की पार्टी में के काटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बड़ा कि छात्रों में आपस में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक छात्र घायल हो गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-11 21:53 IST

केक काटने को लेकर छात्रों में हुई मारपीट, एक छात्र घायल (Photo- Social Media)

Auraiya News: औरैया में बर्थडे पार्टी में अचानक से हंगामा हो गया और हंगामा इस कदर बड़ा कि छात्रों के बीच मारपीट हो गई। बताते चलें कि मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट साईनाथ स्कूल का है। यहां स्कूल में आज बर्थडे सेलिब्रेशन का कार्यक्रम किया जा रहा था।

कार्यक्रम में कई बच्चे शामिल थे। स्कूल में सोम राजपूत नाम का एक छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा देने आया हुआ था। तभी अचानक से बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे छात्रों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा मारपीट पर उतर आया। इसी दौरान सोम राजपूत झगड़े को शांत करने के लिए पहुंच गए तभी झगड़े के दौरान उनके साथ मारपीट हो गई जिससे वह घायल हो गए।


घटना के बारे में पुलिस को दी गई जानकारी

बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान सोम राजपूत के साथ हुई मारपीट के मामले में छात्र ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं पुलिस ने छात्र का मेडिकल प्रशिक्षण कराया और उसके बाद पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया।

दिबियापुर पुलिस का कहना है कि छात्रों के बीच मारपीट का एक मामला सामने आया था जिसमें एक छात्रा के साथ मारपीट हुई है पूरे मामले पर नजर बनी हुई है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार मामला कैसे बड़ा और मारपीट कैसे शुरू हो गई।

वही स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों से अपील की है कि किसी भी तरीके का झगड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं छात्र के साथ हुई मारपीट को लेकर उसके परिवार के लोग आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग कर रहे।

Tags:    

Similar News