यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक, दिलाई गई शपथ

Auraiya News: जिले में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के आदेश के बाद जनपद में समय-समय पर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम किया जाता है।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-07-06 16:56 IST

यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक (न्यूजट्रैक)

Auraiya News: यूपी के औरैया में पुलिस द्वारा एक विद्यालय में पहुंचकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम किया गया। पुलिस ने स्कूली बच्चों को शपथ भी दिलाई।

पुलिस ने स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

औरैया जिले में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के आदेश के बाद जनपद में समय-समय पर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम किया जाता है। जिससे लोग सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक हो। इसी के क्रम में शनिवार को अजीतमल थाने की पुलिस एक विद्यालय में पहुंची जहां पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम किया गया और उन्हें बताया गया कि किस तरीके से नियमों का पालन करेंगे। इसी के साथ-साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षा नियमों के प्रति शपथ दिलाने का काम भी किया।

पुलिस ने छात्र-छात्राओं से की अपील

अजीतमल थाने की पुलिस ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं मुलाकात करते हुए उनको बताया कि अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग दो पहिया वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं और बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं। या फिर तेज गति से वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसी तरीके से कार चलाते समय देखा जाता है कि कुछ लोग सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं जिसमें उनकी जान तक चली जाती है।

ऐसे में अगर आपके परिवार में जो भी लोग हैं वह अगर बाइक या फिर कार चलाते हैं तो उनको सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करें और उन्हें बताएं की बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें अधिक गति में बाइक को ना चलाएं और एक बाइक पर दो लोगों से ज्यादा न बैठाये। वहीं कार चलाने वाले लोगों से भी अपील करें कि वह कार को धीमी गति में चलाएं और सीट बेल्ट लगाकर ही चलाएं। जिससे आप दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सके।

Tags:    

Similar News