Auraiya Accident: तीन वाहनों की आपस में हुई टक्कर, दो लोगों की मौत, एक दर्जन घायल
Auraiya Accident: कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन की करीब लोग घायल हो गए।;
auraiya news
Auraiya News: जिले के कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन की करीब लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रक- बस और कार की हुई टक्कर
औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे के मिहौली के पास देर रात्रि उस समय चीख पुकार मच गई जब एक कार सवार लोग कुंभ से स्नान कर अपने घर नोएडा वापस जा रहे थे जैसे ही कार नेशनल हाईवे के मिहौली के पास पहुंची ही थी कि तभी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस में पीछे से जा घुसा वही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार भी ट्रक में जा टकराई।भयानक सड़क हादसे में चीख पुकार मच गई आस पास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग 1 दर्जन से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस ड्राइवर और एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया हैं। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
एसपी ने मामले को लेकर दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज 13 फरवरी 2025 को कोतवाली औरैया क्षेत्र अंतर्गत मिहौली स्थित किशोर ढावे के पास दो रोडवेज बस एक कार और ट्रक आपस में टकरा गए जिसमें रोडवेज बस सवार यात्री और कार सवार यात्री घायल हुए तत्काल सभी घायलों को पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से 50 शैय्या और 100 शैय्या अस्पताल लाया गया। जहां पर रोडवेज बस के ड्राइवर प्रवेश सिंह और एक यात्री रोहित की मृत्यु हो गई शेष यात्रियों का इलाज वहां पर चल रहा है गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को सैफई के लिए रिफर किया गया है उनके साथ पुलिस टीम लगाई गई है डॉक्टर से वार्ता कर सभी का उपचार कराया जा रहा है।