Auraiya News : युवक ने भगवान की मूर्ति के पास किया अमर्यादित व्यवहार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबोचा

Auraiya News : एक युवक रील बनाने के लिए बजरंगबली की मूर्ति के साथ खिलवाड़ करता है और पास में लगे झंडे को उखाड़कर फेंक देता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-07-07 22:01 IST

Auraiya News : सूबे में देवी-देवताओं की मूर्तियों से खिलवाड़ करने और साम्प्रदायिक तनाव भड़काने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला औरैया जनपद में सामने आया है, यहां एक युवक रील बनाने के लिए बजरंगबली की मूर्ति के साथ खिलवाड़ करता है और पास में लगे झंडे को उखाड़कर फेंक देता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रिंकू दिवाकर नामक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिससे मानवीय भावनाएं आहत होने का डर है। उन्होंने कहा कि युवक बजरंगबली की मूर्ति के पास एक वीडियो बनाता है। इस दौरान वह एक झंडे को लेकर लेकर आता है और उसी झंडे से बजरंगबली की मूर्ति को साफ करता है। इसके बाद वह झंडे को हवा में उछालने लगता है, इसके वह उस झंडे को फेंक देता है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उन्होंने कहा कि युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यही नहीं, वायरल वीडियो में गाना भी लगाया जाता है, जिसमें वह बताता है कि वह हिंदू है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। 

अरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी एके सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर एक युवक, जिसका नाम आयुष है, वह एक झंडे के साथ बजरंगबली की मूर्ति के साथ अमर्यादित कृत्य करते हुए दिखाई दे रही है। इसकी शिकायत रिंकू दिवाकर ने सहार थाने में की थी। उनकी शिकायत को सहार पुलिस ने गंभीरता से लेता हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Tags:    

Similar News