ऑटोचालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, विदेशी नागरिक का लौटाया धन और पासपोर्ट
करीब एक हफ्ता पहले नेपाल से गोरखपुर आए ब्रिटेन के निवासी एडवर्ड का पासपोर्ट और करीब 1800 डॉलर खो गया था, जो एक ऑटोचालक को मिला। ऑटोचालक ने काफी खोजबीन के बाद उक्त विदेशी नागरिक का संपर्क नंबर मिला। जिसे बुलाकर आज ऑटोचालक द्वारा उनको वापस किया गया।
गोरखपुर: करीब एक हफ्ता पहले नेपाल से गोरखपुर आए ब्रिटेन के निवासी एडवर्ड का पासपोर्ट और करीब 1800 डॉलर खो गया था, जो एक ऑटोचालक को मिला। ऑटोचालक ने काफी खोजबीन के बाद उक्त विदेशी नागरिक का संपर्क नंबर मिला। जिसे बुलाकर आज ऑटोचालक द्वारा उनको वापस किया गया।
बता दें कि कुछ दिन पहले 16 जनवरी को ब्रिटिश नागरिक मार्क एडवर्ड जॉन्सटन गोरखपुर आये थे, जहां उन्होंने होटल में विश्राम किया। दूसरे दिन जब होटल क्लार्क इन से कहीं जाने के लिए ऑटो रिक्शा से यात्रा कर रहे थे तो उनका पासपोर्ट और 1250 मूल्य के अमेरिकन डॉलर ( बियरर चेक ) उसमें कहीं गिर गए थे, जिसकी सूचना उन्होंने LIU गोरखपुर औऱ थाना कैन्ट को दी गयी थी। इसके बाद वह दिल्ली चले गए।
दूसरे दिन सुबह ऑटो चालक राजेन्द्र कुमार चौरसिया पुत्र रामविलास निवासी ग्राम रामपुर बुजुर्ग थाना चौरीचौरा को ऑटो की सफाई करते समय वह पासपोर्ट और डॉलर मिले। राजेन्द्र कुमार ने एक सच्चे भारतीय का कर्तव्य निभाते हुए पहले क्लार्क होटल और बाद में स्थानीय अभिसूचना इकाई गोरखपुर से सम्पर्क किया गया। LIU द्वारा जब खोजबीन की गई तो उक्त विदेशी गोरखपुर छोड़ चुका था। काफी प्रयासों के उपरांत विदेशी का संबर्क नंबर प्राप्त हो सका। उसे पासपोर्ट और डॉलर मिलने की सूचना दी गई। उस समय वह दिल्ली में था। उसने एक सप्ताह बाद गोरखपुर आने की बात कही।
मार्क मंगलवार (23 जनवरी) को वह LIU कार्यालय आया। ऑटो चालक राजेंद्र कुमार को बुलाकर उसी के हाथों उक्त पासपोर्ट और डॉलर ब्रिटिश नागरिक को सौंप दिए गए। विदेशी द्वारा ऑटो चालक और उप निरीक्षक LIU जेएन सिंह को अनेकों धन्यवाद दिया गया। विदेशी नेपाल के लिए प्रस्थान कर गया।