Amethi Accident News: डंपर की भीषण टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े, दो लोगों की मौत
घटना जायस-जगदीशपुर रोड पर जामो थाना क्षेत्र के चिटाहुला हाईवे पर हुई है़।
Amethi news: अमेठी में रफ्तार के कहर ने बाइक सवार दो युवकों की जान ले ली। हादसे के बाद छटपटाते घायल युवकों को अस्पताल भेजने के लिए फोन करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। नतीजे में जब पुलिस पहुंची तो उसने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो गई थी। खून ज्यादा बह जाने से दोनो युवकों की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार घटना जायस-जगदीशपुर रोड (Jais-Jagdishpur Road) पर जामो थाना क्षेत्र के चिटाहुला हाईवे (Chitahuala Highway) पर हुई है़। जायस कोतवाली के बेहता गांव निवासी मृतक समीर व मोहम्मद फतेह आज जुलूसे मोहम्मदी देखने के लिए दोपहर में बाइक से घर से बाजार को जा रहे थे। अभी यह चिटाहुला हाईवे पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे डंपर गाड़ी (dumper ne bike ko takkar maari) ने भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनो युवक सड़क पर कई मीटर दूर जा गिरे।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोग दौड़ पड़े। दोनों घायलों को तड़पता देखकर लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है़ कि एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और तब तक समीर ने दम तोड़ दिया। इसी बीच स्थानीय थाने की पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो उसने अपनी जीप से दूसरे घायल मोहम्मद फतेह को सीएचसी पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसकी सांसें भी अधिक खून बह जाने और इलाज में देरी के चलते थम चुकी थीं।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर एक्सीडेंट की सूचना पर जब मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और दोनों लोगों के मरने की खबर मिली तो कोहराम मच गया। त्योहार की खुशी मातम में बदल गई। हंसते खेलते घर से निकले दोनों लोग लाश बन चुके थे। फिलहाल एक्सीडेंट करने वाले डंपर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021,Amethi Accident News, Amethi Accident News latest news, amethi accident news latest news today, amethi accident news latest news today in hindi, amethi accident news latest news today in hindi live, amethi accident news latest news today in hindi live news, amethi news today, amethi news in hindi, amethi news in hindi today,amethi news live in hindi today, amethi news latest news in hindi