डेंगू से प्रदेश में हो रही बच्चों की मौतों पर AAP ने कहा- 'सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ही नहीं, तो सीएमओ हटाने से क्या होगा'

Lucknow News: फ‍िरोजाबाद में बुखार से हुई कई बच्‍चों की मौतों पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत स‍िंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Shweta
Update: 2021-09-02 13:08 GMT

सभाजीत स‍िंह

Lucknow News: फ‍िरोजाबाद में अनजान बुखार से हुई कई बच्‍चों की मौतों पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत स‍िंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को जारी बयान में उन्‍होंने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा क‍ि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच फिरोजाबाद समेत पांच जिलों में अनजान बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई। सरकार ने पहले कोरोना, फिर कोरोना से मरने वालों के आंकड़े छुपाए और अब अनजान बुखार से हो रही मौतों पर भी आंकड़े छुपा रही है।

प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि यूपी के फिरोजाबाद, कासगंज, आगरा समेत पांच जिलों में डेंगू और अनजान बुखार से हो रही मौतों के कारण हालात भयावह हो चुके हैं। योगी सरकार इस पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरीके से फेल साब‍ित हुई है। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने निरीक्षण किया उसके बाद भी लगातार जिलों में मौतें हो रही हैं।

जब डॉक्टर ही नहीं, तो सीएमओ को हटाने से क्या होगा

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत स‍िंह ने कहा कि अपनी नाकामी का ठीकरा सीएमओ पर फोड़ते हुए योगी सरकार ने उनको हटा दिया है। लेक‍िन, बड़ा सवाल है क‍ि सीएमओ हटाने से क्या होगा, जब उत्तर प्रदेश के पास सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी की कमी है। फिरोजाबाद सहित अन्‍य प्रभाव‍ित ज‍िलों में अस्‍पतालों में बेड , दवा और जांच के पर्याप्‍त इंतजाम न होने की खबरें आ रही हैं। योगी सरकार को पहले स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम करना चाह‍िए।

मासूमों की मौतों पर जताया दुख, उठाई मुआवजे की मांग

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत स‍िंह ने कहा कि फ‍िरोजाबाद में 50 बच्चों की दुःखद मौत व 200 लोगोंं का गम्भीर रूप से बीमार होना योगी सरकार की लापरवाही और ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं का सुबूत है, इस दुखद घटना के लिये राज्य की योगी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। इन मौतों से कोरोना की तीसरी लहर की बड़ी तैयारी के दावे की पोल भी खुल गयी। फिरोजाबाद सहित प्रदेश भर में सौ लोगोंं की मौत हो गई और सरकार सब बेहयाई से सब ठीक बता रही है। सभाजीत स‍िंह ने कहा कि योगी सरकार के पास स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओंं के नाम पर ग‍िनाने के ल‍िए झूठे आंकड़े हैंं। असली आंकड़ों पर पर्दा डालना इस सरकार की आदत बन चुकी है। सभाजीत स‍िंंह ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देनेे की मांग भी की।

14 सितंबर को अयोध्‍या में होने वाली त‍िरंगा यात्रा में मनीष सिसोदिया होंगे मुख्य अतिथि

सभाजीत स‍िंह ने बताया क‍ि त‍िरंगे की आन-बान-शान के ल‍िए राजनीत‍िक बदलाव लाने का संकल्‍प द‍िलाने की खात‍िर आगरा से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की त‍िरंगा संकल्‍प यात्रा 14 स‍ितंबर को अयोध्‍या पहुंचेगी। द‍िल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मुख्‍य अत‍िथि के रूप में शाम‍िल होंगे। इसके बाद प्रदेश की 403 व‍िधानसभा सीटों पर यह यात्रा न‍िकाली जाएगी। यह यात्रा प्रदेश में राजनीत‍िक पर‍िवर्तन की जमीन तैयार करेगी। इस यात्रा के माध्‍यम से हम भाजपा के बांटने वाले राष्‍ट्रवाद के आगे आम आदमी पार्टी का जोड़ने और व‍िकासपरक राष्‍ट्रवाद को पेश करेंगे।

Tags:    

Similar News