UP Election 2022 : कांग्रेस में टिकट चाहिए तो देने होंगे 11000, BJP का तंज, उनके पास योग्य उम्मीदवार ही नहीं
कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों से 11000 की फीस मांगी जाने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।;
UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया। इसी के बाद अब कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों को आवेदन के साथ ही 11 हजार रुपये की फीस भी जमा करने को कहा है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इच्छुक दावेदार आरटीजीएस, डिमांड ड्राफ्ट और पे ऑर्डर के साथ 25 सितंबर तक आवेदन पत्र जमा कर रसीद ले सकते हैं। अजय कुमार लल्लू ने जिला व शहर कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश स्तर पर संजय शर्मा व विजय बहादुर को आवेदन पत्र जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस की इस फैसले पर बीजेपी ने हमला बोला है।
कांग्रेस पर बीजेपी का हमला
कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों से 11000 की फीस मांगी जाने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कानपुर से विधायक और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि "कांग्रेस के पास लड़ने के लिए कैंडिडेट ही नहीं है, पहले ही 11000 की फीस लेकर फॉर्म भरवाएंगे फिर लकी ड्रा द्वारा प्रत्याशी खोजेंगे।"
प्रियंका गांधी ने की थी बैठक
बीते दिनों लखनऊ दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं और संगठन के नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव रणनीति और प्रत्याशियों के लेकर गहन चर्चा की थी। प्रियंका गांधी ने योग्य और जिताऊ प्रत्याशियों का चयन कर उनके आवेदन मांगे थे.
प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान के दूसरे चरण की शुरुआत
यूपी कांग्रेस आज से प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की है। इस चरण में पार्टी 100 ट्रेनिंग कैम्पों को आयोजित करेगी। इन प्रशिक्षण शिविरों में तकरीबन 30 हज़ार पदाधिकारी प्रशिक्षित किए जाने हैं। इसके लिए प्रदेश मुख्यालय में जुलाई माह से ही एक विशेष ट्रेनिंग टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो अनवरत प्रशिक्षण के कार्य को अंजाम दे रही है।
प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान के पहले चरण में कांग्रेस ने अपने तकरीबन 25 हज़ार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया था। 11 दिनों तक जिलावार चले इस अभियान के पहले चरण में चालीस सदस्यीय सात मास्टर ट्रेनर टीमों ने यूपी के सभी जिलों में जिला और शहर कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ ब्लाक अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों और न्याय पंचायत अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया था।अब यह अभियान विधानसभावार शुरू हो रहा है।
गौरतलब है कि इस अभियान के तहत कांग्रेस ने 700 प्रशिक्षण शिविरों के जरिये 2 लाख पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का महाभियान शुरू किया है। यह महाभियान चार चरणों में पूरा होगा।