Coronavirus In Lucknow: लखनऊ में कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में मिले 150 नए केस, 44 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव
Coronavirus In Lucknow: राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए हैं। उधर लखनऊ में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले मेदांता अस्पताल के 44 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस खबर से चिकित्सा जगत में हड़कंप मच गया है।;
Coronavirus In Lucknow: उत्तर प्रदेश में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। बड़ी खबर ये है कि यूपी में ओमिक्रॉन मरीजों (Omicron case in UP) की संख्या बढ़कर 26 हो गई है और राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 150 नए मामले (Corona Case In Lucknow) सामने आए हैं। उधर लखनऊ में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले मेदांता अस्पताल के 44 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive In Medanta Hospital) हो गए हैं। इस खबर से चिकित्सा जगत में हड़कंप मच गया है।
कोरोना के ताजा अपडेट
हालांकि कोरोना के ताजा अपडेट में गाजियाबाद (corona case in Ghaziabad) 174 नये मामलों के साथ टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर नोएडा (corona case in Gautam Budh Nagar Noida) है जहां 165 नये मामले सामने आए हैं। जबकि लखनऊ (Corona Case In Lucknow) में 150 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर मेरठ है जहां 102 मामले (Corona Case In Meerut) सामने आए हैं। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के कम से कम 40 लोग कोविड -19 पॉजिटिव (Corona Positive In Medanta Hospital) हो गए हैं। पॉजिटिव परीक्षण भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant In India) के खतरे के रूप में सामने आ रहा है। मामूली लक्षणों वाले संक्रमित लोगों को अपने घरों में खुद को अलग थलग करने के लिए कहा गया है।
अस्पताल प्रशासन ने संक्रमित स्टाफ को होम क्वारंटाइन होने के दिए निर्देश
लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Corona Positive In Medanta Hospital) में ताजा संक्रमण अचानक की गई जांच में पता चला है। अस्पताल प्रशासन ने संक्रमित स्टाफ को होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटे में जहां 34 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 है।
कोरोना संक्रमण की दर लगातार और तेज गति से बढ़ रही है: अतिरिक्त मुख्य सचिव
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Health Amit Mohan Prasad) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दर लगातार और तेज गति से बढ़ रही है और हाल के 15-20 दिनों में इसकी रफ्तार बहुत तेज हुई है। इस लहर में अभी तक ज्यादातर लोग मामूली लक्षणों वाले सामने आए हैं जिनसे घरों पर ही होम क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि कोविड के संक्रमण की तेज रफ्तार के बावजूद कल तक 360 एक्टिव केस थे जिसमें मात्र 12 लोग अस्पताल में थे। इस बार के संक्रमण में अधिकांश लोगों को संक्रमित होने का पता भी नहीं चल रहा है। संक्रमित होने की बात जांच में पता चल रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।