Lucknow News: अक्टूबर माह में मिले अब तक 193 नये डेंगू मरीज़, टुडियागंज CHC के बगल जमा है कूड़ा, गन्दी हैं नालियां

लेकिन स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सभी आला अधिकारी ज़मीन पर उतर कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-10-13 16:54 GMT

डेंगू की प्रतिकात्मक तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Lucknow News: अगस्त माह के अंतिम हफ़्ते से लखनऊ में डेंगू (Dengue) मरीज़ मिलने लगे थे। जिसके सिलसिला अभी थमा नहीं है। अक्टूबर महीने में ही अब तक 193 डेंगू के नये मरीज़ मिल गए हैं। राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) से लेकर के जिला अस्पतालों तक डेंगू (Dengue) मरीज़ों की भरमार है। रोज़ाना अस्पतालों की ओपीडी में सैकड़ों की संख्या में तेज़ बुखार के मरीज़ भी पहुंच रहे हैं।

लेकिन स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सभी आला अधिकारी ज़मीन पर उतर कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल (CMO Dr. Manoj Agarwal) सहित सभी एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे भी कर रहे हैं। लेकिन उसका कोई असर अभी दिख नहीं रहा है। बुधवार को राजधानी में 25 नये डेंगू मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

अक्टूबर माह में मिले अब तक 193 नये डेंगू मरीज़:-

01 अक्टूबर (शुक्रवार) - 19

02 अक्टूबर (शनिवार) - 15

03 अक्टूबर (रविवार) - 07

04 अक्टूबर (सोमवार) - 09

05 अक्टूबर (मंगलवार) - 07

06 अक्टूबर (बुधवार) - 20

07 अक्टूबर (गुरुवार) - 12

08 अक्टूबर (शुक्रवार) - 16

09 अक्टूबर (शनिवार) - 22

10 अक्टूबर (रविवार) - 09

11 अक्टूबर (सोमवार) - 08

12 अक्टूबर (मंगलवार) - 24

13 अक्टूबर (बुधवार) - 25

टुडियागंज CHC के बगल जमा है कूड़ा, गन्दी हैं नालियां

'न्यूज़ट्रैक' की टीम बुधवार को जब टुडियागंज क्षेत्र में पहुंची, तो वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल ही कई जगहों पर कूड़े का ढ़ेर मिला। नालियां गंदी मिली। इससे यह सवाल उठता है कि प्रशासन के बार-बार आदेश देने के बावजूद अभी तक इन समस्याओं का निराकरण क्यों नहीं हुआ? जबकि, शहर में डेंगू के मरीज़ों का मिलना अभी बंद नहीं हुआ है।

CHC के बगल में भरा कूडे़ का ढेर 

25 नये मरीज़ों की हुई पुष्टि

डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि इन्दिरानगर, एनके रोड, टूडियागंज, रेडक्रास, सिल्वर जुबली, माल, काकोरी, गुडम्बा, अलीगंज, ऐशबाग, चिनहट आदि क्षेत्र में कुल 25 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये।

डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान:-

• घर के आस-पास पानी जमा न हो।

• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।

• कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।

• पूरी बाह के कपडे पहनने की सलाह।

• बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।

• मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।

• मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

27 घरों को दिया गया नोटिस

बुधवार को कुल 2713 घरों व विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। कुल 27 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

इन इलाकों का किया गया दौरा:-

जनपद में डेंगू रोग के नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा गीता पल्ली, इब्राहिमपुर, राजीव गांधी, गोमतीनगर, बालागंज, मल्लाही टोला, निशातगंज, फैजुल्लागंज वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। साथ ही, आमजनों को डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी।

Tags:    

Similar News