Lucknow Rain: झमाझम बारिश में भीगे लखनऊवासी, उमस से मिली राहत

Lucknow Rain: राजधानी लखनऊ का मौसम आज का बेहद सुहाना हो गया है। शहर में हुई तेज बारिश से लखनऊवासियों को पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज उमस से निजात मिल गयी।

Published By :  Shreya
Update:2021-08-09 17:27 IST
बारिश में भीगती महिलाएं (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

Lucknow Rain: राजधानी लखनऊ का मौसम आज का बेहद सुहाना हो गया है। शहर में हुई तेज बारिश से लखनऊवासियों को पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज उमस से निजात मिल गयी। दरअसल, बीते कई दिनों से तेज धूप के चलते काफी उमस बध गयी थी लेकिन सोमवार को सुबह से ही रुक- रुक कर हुई बारिश ने माहौल बिल्कुल बदल दिया।

दोपहर बाद से ही काले-काले बादलों ने पूरे लखनऊ को अपनी गिरफ़्त में ले लिया और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गयी। जहां एक तरफ़ कुछ लोग खुद को बारिश से बचाने जुगत में लग गए तो वहीं युवा तेज बारिश का लिफ़्ट उठाते हुए भीगने लगे।

हालांकि तेज बारिश के चलते हर बार की तरह ट्रैफ़िक कर्मियों को काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ी, जगह जगह चौराहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। तेज बारिश में जो व्यक्ति जहां था वहीं रुक गया जिससे जाम लग गया। जियामउ फ़ुट ओवरब्रिज पर के नीचे भी रुके हुए लोगों के चलते भीषण जाम लग गया, बारिश के रुकने के बाद ही जाम खुल पाया। यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें-

Delete Edit

बारिश से बचते लोग (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

(फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

बारिश में अपने वाहन से जाते लोग (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

लखनऊ में हुई बारिश (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

(फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

जियामउ फ़ुट ओवरब्रिज पर बारिश से बचते लोग (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

बारिश के चलते वहानों की लगी कतारें (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

राजधानी लखनऊ में हुई बारिश (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

बारिश में जाते बुजुर्ग (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

बारिश का मजा लेती महिलाएं (फोटो क्रेडिट- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News