Lucknow Me Diwali: इस बार दिवाली पर होगी ईकोफ़्रेंड्ली लक्ष्मी गणेश की धूम, देखें PHOTOS

Lucknow Me Diwali: दिवाली पर्व के मद्देनजर बाजारों की लोटी रौनक, ईकोफ़्रेंड्ली मूर्तियां की बढ़ी डिमांड;

Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-10-26 15:53 IST

ईकोफ़्रेंड्ली मूर्तियों के साथ बच्ची (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी न्यूजट्रैक)

Lucknow News: दिवाली (Diwali) जैसे जैसे नज़दीक आ रही है, राजधानी लखनऊ की बाज़ार में रौनक़ बढ़ती जा रही है। बाज़ार में रौनक़ के साथ-साथ इस बार मूर्ति बाज़ार में भी रौनक़ काफ़ी ज़्यादा है। बड़ी संख्या में शहर के मूर्तिकार लक्ष्मी गणेश (laxmi ganesh moorti) की मूर्ति बनाने में जुट गए हैं। कई मूर्तिकार तो मूर्तियों को रंग रौगन कर अंतिम रूप दे रहे हैं।

ईकोफ़्रेंड्ली मूर्तियों (eco friendly moortiyan) की बढ़ी माँग

मूर्तिकारों का कहना है कि पहले लोग प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (plaster of paris) की मूर्तियों की ज़्यादा माँग करते थे, लेकिन इस साल मिट्टी की मूर्तियों (mitti ki murtiyan) की माँग ज़्यादा है, जिसके चलते हमने इस साल मिट्टी की मूर्तियाँ खड़ा संख्या में बनायी है। मिट्टी की मूर्तियाँ (mitti ki murtiyan) होने से वो पानी में जल्दी से घुल जाती हैं, जिससे लोगों को मूर्तियों का विसर्जन करने में दिक़्क़त नहीं आती। प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (plaster of paris) की मूर्तियाँ जल्दी पानी में नहीं घुलती और जिसके चलते शहर में कई जगह मूर्तियों का अम्बार देखा जा सकता है। 


कोरोना ने तोड़ी मूर्तिकारों की कमर

मूर्तिकार दिनेश ने बताया कि उनकी पिछली तीन पीढ़ियाँ मूर्ति बनाने का काम करती आयी हैं, लेकिन बीते दो साल कोरोना के चलते काफ़ी बुरे बीते हैं। पिछली दो सालों से मूर्ति की डिमांड बिल्कुल घट गयी थी, जिससे मूर्तिकारों की कमर टूट गयी। कई लोगों में तो ये काम छोड़कर कोई दूसरा काम शुरू कर दिया। लेकिन इस साल मूर्तियों की डिमांड देखकर लग रहा है कि इस साल पिछले सालों की अपेक्षा हमारी आमदनी बढ़ेगी।




taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, diwali 2021, happy diwali , what is diwali , diwali wishes , when is diwali , diwali decorations , 2021 diwali date , diwali celebration, diwali date, diwali food

Tags:    

Similar News