Lucknow News: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मेरी यात्रा-अटल यात्रा नाटक का होगा मंचन

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर इस बार राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-08-13 17:24 IST

कार्यक्रम की जानकारी देते मंत्री ब्रजेश पाठक (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lucknow News: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर इस बार राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी है।


उन्होंने कहा इस बार अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर केजीएमयू कन्वेन्शन सेंटर में एक स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके एक काव्य नाटक 'मेरी यात्रा-अटल यात्रा' का मंचन किया जाएगा।


नाटक का निर्देशन मुंबई के कलाकार विपिन कुमार द्वारा किया जाएगा।


अटल के साथ काम करने वालों का होगा सम्मान

मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम करने वाले 15 साथियों का आगामी 16 अगस्त को सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।



Tags:    

Similar News