Lucknow News: क्रांति दिवस पर कांग्रेस का दो दिवसीय भाजपा गद्दी छोडो अभियान
कांग्रेस दो दिवसीय क्रांति दिवस मनाने जा रही है जिसमें वो भाजपा के खिलाफ हमला बेलते हुए भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा दिया है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस क्रांति दिवस (9 अगस्त) से 10 अगस्त तक दो दिवसीय भाजपा गद्दी छोड़ों अभियान चलाकर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, महिला उत्पीड़न की घटनाओं एवं प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर मार्च एवं प्रदर्शन करेगी। उक्त जानकारी देते हुए उप्र कांग्रेस के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि साढ़े चार साल में योगी सरकार के कुशासन, लूट, हत्या, बलात्कार, डकैती की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
प्रदेश का नौजवान बेरोजगार होकर सड़को पर हक की आवाज उठा रहा -कांग्रेस
प्रदेश का बेरोजगार नौजवान सड़कों पर अपने हक की आवाज उठा रहा है। प्रदेश सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है और युवाओं, छात्रों के उत्पीड़न में योगी पुलिस सबसे आगे है। प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग 8 महीने से उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर किसान संगठन व आम किसान तीनो किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, 11 बार केन्द्र सरकार से उनके प्रतिनिधियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात-चीत भी किया लेकिन मोदी सरकार के अहंकार के कारण उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है।
किसानों को लेकर संवेदनशील नहीं है केंद्र सरकार-कांग्रेस
सरकार के ऐसे तमाम जनविरोधी मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस आन्दोलनरत है। कई बार ज्ञापन, प्रदर्शन के बावजूद सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी अब विधानसभा स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जन-जागरण अभियान चला रही है। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और गिरती हुई कानून व्यवस्था समेत जनविरोधी कार्यक्रमों को लेकर ''भारत छोड़ो आन्दोलन'' की वर्षगांठ पर प्रदेश कांग्रेस के समस्त विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सभी विधानसभा क्षेत्रों में मार्च और प्रदर्शन करके सरकार को चेताने का कार्य कार्यकर्ता करेंगे। जिसमें विधानसभाओं के पूर्व विधायक, सांसद से लेकर कार्यकर्ताओं की अनिवार्य भूमिका की भी समीक्षा होगी।