Lucknow News: निजी शिक्षक ने जहर खाकर दी जान, PM को भेजा गया शव
Lucknow News: शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार हारूणी मिश्रा (40) ने आत्महत्या क्यों की अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।;
Lucknow News: गोमती नगर के विकास खंड में बृहस्पतिवार को निजी विद्यालय के शिक्षक हारूणी मिश्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना बृहस्पतिवार की देर शाम हुई। इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मुंह से निकला झाग तो मिली जानकारी
रोज की तरह बृहस्पतिवार को भी मृतक अपने कमरे में थे। इस बीच परिजनों ने उन्हें आवाज लगाई लेकिन वो कमरे से नहीं निकले। जब घर वाले उन्हें बुलाने के लिए कमरे में पहुंचे तो टीचर जमीन पर पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
स्पष्ट नहीं हुए कारण
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार हारूणी मिश्रा (40) ने आत्महत्या क्यों की अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
परिजनों ने अब तक किसी पर नहीं लगाया आरोप
शिक्षक की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने बताया कि उनकी तरफ से कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।