Lucknow Crime : फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पांच घंटे में पाया काबू, लाखों रुपए का नुकसान

Lucknow Crime: राजधानी के एक फर्नीचर गोदाम में शुक्रवार की शाम लगी भीषण आग पर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने काबू पाया।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-29 22:41 IST

Lucknow Crime: राजधानी के एक फर्नीचर गोदाम में शुक्रवार की शाम लगी भीषण आग पर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने काबू पाया। गोदाम में भारी मात्रा में फर्नीचर और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी। जिससे आग ने और भी तेजी पकड़ ली। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फर्नीचर गोदाम से सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली करा दिया गया था। सीएफओ ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

यह थी पूरी घटना

राजधानी के गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शक्तिनगर ढाल के पास गद्दे और फर्नीचर का एक तीन मंजिला गोदाम बना हुआ है। शुक्रवार शाम इसी में आग लग गई। कारखाने में बड़ी मात्रा में लकड़ी और स्पंज होने के कारण थोड़ी ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गोदाम के बाहर लगी आग पर काबू पा लिया लेकिन अंदर लगी काफी देर विकराल रूप लिए रही।

वहीं, घटना के बाद फर्नीचर गोदाम से पहले रूट डायवर्ट कर दिया गया। हादसे किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि राजा बाजार के प्रदुमन रस्तोगी की शक्ति नगर ढाल के पास तीन मंजिला गोदाम है जिसमें बेसमेंट भी है। इसी गोदाम में अशरफ का गद्दे का गोदाम भी है जबकि रफीउल्लाह और राशिद का फर्नीचर गोदाम है। इसमें 20 मजदूर भी रहते हैं। इन मजदूरों के साथ बहराइच निवासी वली हुसैन परिवार के साथ रहते हैं।।आग लगते ही वली हुसैन अपने परिवार के साथ बाहर निकल गए। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

सीएफओ ने यह बताया

पूरे मामले पर सीएफओ मंगेश कुमार ने जानकारी दी की आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।।लगभग 10 गाड़ियों ने ज्यादातर आग पर काबू पा लिया है। गोदाम में गद्दे फर्नीचर व फोम होने के चलते आग ने तेजी पकड़ ली। इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।

Tags:    

Similar News