Lucknow News : संभल हिंसा के बाद जुमे की नमाज पर राजधानी में अलर्ट, टीले वाली मस्जिद के बाहर फोर्स तैनात
Lucknow News : यूपी के संभल जिले के धामपुर में हुई हिंसा के बाद से यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।;
Lucknow News : यूपी के संभल जिले के धामपुर में हुई हिंसा के बाद से यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने खासा ध्यान रखा है। राजधानी के बड़े इमामबाड़े, टीले वाली मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
डीसीपी वेस्ट ओमवीर सिंह ने बताया कि संभल हिंसा के बाद से हम लखनऊ के वेस्ट एरिया में लगातार पैदल गस्त कर रहे हैं। आज जुमे की नमाज से पहले मौलाना ने प्रभावशाली लोगों से मिलकर पीस कमेटी की बैठक भी की है। साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पूरे जोन में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी की जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया टीम को विशेष अलर्ट किया गया है, जिससे किसी प्रकार की फेक न्यूज़ न फैल सके और अगर फैलती है तो जल्द से जल्द इसका निपटारा किया जा सके। वहीं, लगभग सभी मस्जिदों में सकुशल नमाज हो चुकी है।