Lucknow KGMU: 42 स्टूडेंट्स को बांटे गए 60 गोल्ड मेडल, राज्यपाल बोलीं- 'असली सुपर हीरो चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी'

Lucknow News: शनिवार को राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-08 21:43 IST

मेडल व अवार्ड प्राप्त किए 42 मेडिकोज। 

Lucknow News: शनिवार को राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George Medical University) के 17वें दीक्षांत समारोह (KGMU 17th Convocation) का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (Atal Bihari Vajpayee Scientific Convention Center) में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Medical Education Minister Suresh Kumar Khanna) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री संदीप सिंह (Minister of State Sandeep Singh) उपस्थित रहे। इस दीक्षांत समारोह में डब्ल्यूएचओ (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Chief Scientist Dr. Soumya Swaminathan) को डीएससी की उपाधि प्रदान की गयी।

'चिकित्सक के पास मरीज बेहद तनाव और दुखी होकर आता है'

मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Medical Education Minister Suresh Kumar Khanna) ने अपने प्रबोधन में मेडल एवं अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि "आपने जिस पेशे को चुना है, वह जीविकोपार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि मानव सेवा का मार्ग है। एक चिकित्सक के पास मरीज बेहद तनाव और दुखी होकर आता है और इस विश्वास के साथ आता है कि आप ही उन्हें स्वस्थ कर सकते हैं।" सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना महामारी और भी विकराल रूप ले सकती थी, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकारों के गंभीर प्रयासों से काफी हद तक इसे रोकने में सफलता प्राप्त हुई है। केजीएमयू ने कोरोना से जारी जंग में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


असली सुपर हीरो चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी

कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने कोरोना महामारी से जारी जंग में केजीएमयू (KGMU) द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण एवं सार्थक भूमिका की सराहना करते हुए चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि "चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने यह साबित कर दिया है कि असली सुपर हीरो यह चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी ही हैं, जिन्होंने बिना रूके निरंतर मरीजों की सेवा की।" उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के चिकित्सकों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को ऐसी जंग लड़ने पर विवश किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन, यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई जंग अभी जारी है।


इस मौके पर कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डॉ. बिपिन पुरी ने चिकित्सा विश्वविद्यालय (medical University) की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उनके द्वारा बताया गया कि एमबीबीएस छात्रों के पहले बैच ने अक्टूबर 1911 में 31 छात्रों के साथ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में प्रवेश किया। तब से, केजीएमयू ने 30,000 से अधिक पूर्व छात्रों को चिकित्सक बनाने का कार्य किया, जो इस कॉलेज के गौरव हैं और भारत और दुनिया भर में चिकित्सा पेशे की सेवा कर रहे हैं। गांधी मेमोरियल एवं सम्बद्ध अस्पतालों में किसी भी समय भर्ती किए गए (ऑन-बेड) समान संख्या वाले रोगियों के साथ 4000 से अधिक कार्यात्मक बेड हैं और पूर्व कोविड समय में ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 9000-10000 नए रोगियों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही चिकित्सा विश्वविद्यालय (medical University) द्वारा सभी ओपीडी को पुनः संचालित कर दिया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय को 'ए' रैंकिंग की गई प्रदान

कुलपति (Governor Anandiben Patel) ने बताया कि चिकित्सा विश्वविद्यालय (medical University) के लिए एक बड़ी उपलब्धि राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय (human resource development ministry) द्वारा विश्वविद्यालय को 'ए' रैंकिंग प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय विज्ञान, एनएसजी और पैरामेडिकल स्कूल, क्योंकि हम इस विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन के निर्माण को जारी रखने के अलावा रोगी देखभाल और चिकित्सा अनुसंधान के लिए पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार कर रहे हैं।


कुलपति (Governor Anandiben Patel) ने बताया कि वर्ष 2021 में हम कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से फिर से लडे। केजीएमयू (KGMU) द्वारा रोगी देखभाल, अनुसंधान और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता भी बनाए रखी। केजीएमयू (KGMU) में कोविड रोगियों के उपचार, पर्यवेक्षण और प्रबंधन के लिए और संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए एक कोरोना टास्क फोर्स की स्थापना की गई थी, जिससे रोगी की देखभाल और प्रशासनिक संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर सकारात्मक कार्य किये जा सकें।

4 लाख से अधिक रोगियों ने ई-प्लेटफॉर्म से किया उपचार प्राप्त

कुलपति (Governor Anandiben Patel) ने बताया कि 4 लाख से अधिक रोगियों ने ई-प्लेटफॉर्म से उपचार प्राप्त किया। इसके साथ ही कोरोना कंट्रोल रूम की स्थापना कोविड-19 संबंधित सूचनाओं और गतिविधियों के बारे में आम जनता को 24 घंटे सलाह दी गयी। हमारे पास आरटीपीसीआर, और दो ट्रूनेट परीक्षण मशीनें हैं, जो वर्तमान में 24×7 काम कर रही हैं, जिसमें प्रतिदिन लगभग 14000 परीक्षण किए गए। उन्होंने बताया कि केजीएमयू के माइक्रोबायोलाजी विभाग (Department of Microbiology) द्वारा कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 13 लाख से अधिक परीक्षण किए हैं, जो देश में किसी भी केंद्र द्वारा प्राप्त नहीं किया गया। आईसीएमआर ने केजीएमयू को आरटीपीसीआर किट, वीटीएम और एक्सट्रैक्शन किट के लिए 'उत्कृष्टता के लिए केंद्र' के रूप में नामित किया है। कुलपति ने बताया कि वर्तमान में 6 द्रवित ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिनकी क्षमता 10000 ली/मि है। भविष्य में क्यु एम् एच में नया आक्सीजन प्लांट लगाने की योजना है। कोरोना महामारी के दौरान ट्रामा और आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहीं।


42 मेडिकोज को दिए गए मेडल व अवार्ड

दीक्षांत समारोह में 42 मेडिकोज को कुल 64 मेडल प्रदान किए गए। जिसमें 60 गोल्ड मैडल, 01 सिल्वर मैडल, 02 बुक प्राइज और 01 कैश प्राइज रहे। मेडल पाने वालो में 18 छात्र एवं 24 छात्रायें रहीं। केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित हिवेट, चांसलर एवं यूनिवर्सिटी गोल्ड मैडल एमबीबीएस छात्र अहमद उजैर को मिला। इसके अलावा उजैर को 13 गोल्ड मैडल, एक बुक प्राइज व एक सिल्वर मैडल भी मिला। वहीं, शिवम सिंह को चार गोल्ड व एक सिल्वर मैडल मिला। जिन स्टूडेंट्स को मेडल दिया गया, उसमें अहमद उज़ैर, शिवम सिंह, आकांक्षा सिंह, नीलम चौहानह, नीलम चौहान, रजत वर्मा, आकाश बंसल, विजेठ एल. उर्स, अभिषेक अग्रवाल, कस्तूरी हज़ारिका, स्वाति शर्मा, आकांक्षा जैन, श्रुति कबी, आँचल राज, शाम्भवी सिंह, अरुणिमा सैनी, अज़हर रिज़वी, दीपक शर्मा, विपिन राज भारती, दीप्ति जैसवार, फ़ातिमा ख़ान, साक्षी सिंह, आकांक्षा डी. श्रीवास्तव, आलिया बरी, कोपल रोहतगी, रुचि पांडेय, पारुल शर्मा, नयनी अमरीन फ़ातिमा हुसैन, रिषभ अग्रवाल, अनुप्रिया, गौरव, नितेश अग्रवाल, इंद्रजीत गुप्ता, सपना दीक्षित, अंकित डी. पटेल, अगस्त्य मारिया, मोनिका पटनायक, नीति सोलानी, नेहा जसरासरिया, अरविंधन ए., निधि शुक्ला, डॉ. अशोक चंद्रा और अंजली मल का नाम शामिल है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News