मां के अंतिम संस्कार से लौटीं मायावती चुनाव तैयारियों में जुटीं, राज्यपाल का किया धन्यवाद
Lucknow News :मायावती के दिल्ली से वापस लौटने के बाद आज यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनके आवास पर पहुंचीं।;
Lucknow News : बीएसपी सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) की माताजी का बीते 13 नवंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। मां के देहांत की खबर मिलते ही मायावती चुनावी तैयारियों (Election Preparations) को छोड़ दिल्ली रवाना हो गई थीं। मां के अंतिम संस्कार और अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन कर वह बुधवार शाम लखनऊ वापस आ गईं। जिसके बाद मायावती फिर से विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) तैयारियों में जुट गई हैं। बीएसपी मुखिया ने आज पश्चिमी यूपी (Western UP) के चार मंडलों की समीक्षा की और चुनाव तैयारियों का जाएजा लिया। इस दौरान इस क्षेत्र के प्रभारी और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा से उन्होंने फीडबैक भी लिया। मायावती ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने जहां चुनाव तैयारियों की समीक्षा की जानकारी साझा किया वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) का धन्यवाद किया है।
मायावती का ट्वीट
1. अपनी पूज्य माताजी का नई दिल्ली में अन्तिम संस्कार करने आदि के बाद कल देर रात लखनऊ वापस लौटने पर आज ही यूपी की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए यहाँ मेरे आवास आगमन पर उनका स्वागत एवं धन्यवाद अदा किया।
2. तदुपरान्त बीएसपी द्वारा खासकर आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर चलाई जा रही कैडर बैठकों व पोलिंग बूथों आदि पर पार्टी की तैयारी के सम्बंध में पश्चिमी यूपी के 4 मण्डलों की आज मेरे द्वारा गहन समीक्षा की गई तथा कमियों को जल्दी दूर करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
3. साथ ही, चुनाव आयोग द्वारा यूपी में चलाए जा रहे वोटर लिस्ट की तैयारी तथा जिनके वोट नहीं बने हैं उस पर भी समीक्षा की गई तथा इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरतने आदि के लिये भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
राज्यपाल ने घर जाकर की मुलाकात
मायावती के दिल्ली से वापस लौटने के बाद आज यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनके आवास पर पहुंचीं। मायावती को जैसे ही उनके आने की खबर लगी वह राज्यपाल का अभिवादन करने अपने गेट पर पहुंचीं और उन्हें ससम्मान अंदर लें गईं। राज्यपाल मायावती के घर में लगी उनकी मां की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद वह थोड़ी देर तक वहां रुकीं और उनसे कुशलछेम जानकार अपनी संवेदना प्रकट की। मायावती ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद अर्पित किया है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021