Covid Protocol: नवाबों की नगरी में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, इमामबाड़ा घूमने पहुंचे हज़ारों दर्शक
Covid Protocol: राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) के इमामबाड़े (Imambada) में शुक्रवार को अचानक बड़ी संख्या में पहुँचे दर्शकों के चलते लोगों की काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी जहां सोशल डिस्टेन्सिंग की कोई परवाह नहीं है।;
Lucknow: इन तस्वीरों को ध्यान से देखिए, ये तस्वीरें आपको डरा सकती हैं, ये तस्वीरें हैं राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) के इमामबाड़े (Imambada) की। जहां घूमने के लिए हज़ारों दर्शक पहुँचे हैं। भीड़ इतनी ज़्यादा हो गयी कि इमामबाड़े के गेट बंद करने पड़े।
बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के इमामबाड़े में आवाजाही कर रहे थे। सोशल डिस्टन्सिंग (social distancing) की तो मानों किसी को परवाह ही नहीं थी। जहां एक तरफ़ राजधानी लखनऊ में कोविड (covid-19 cases) के 1100 से अधिक मामले आ चुके हैं बावजूद इसके इस प्रकार की लापरवाही लखनऊ वासियों को काफ़ी भारी पड़ सकती है।
इमामबाड़े में कोविड हेल्पडेस्क नदारद
शासन द्वारा जारी लिए गये कोरोना नियमों (Corona Rules) के आदेश का अनुपालन करते हुए लखनऊ ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 1000 से ज़्यादा ऐक्टिव मामले होने के बाद आदेश जारी करते हुए कहा था कि ज़िम, स्विमिंग पूल और वॉटरपार्क को पूरी तरह से बंद किया जाय और हर पुरातत्व विभाग के स्मारक और वन्य प्राणी उद्यान में कोविड हेल्पडेस्क होना अनिवार्य है।
डीएम के सख़्त आदेश के बाद भी इमामबाड़े में कोविड हेल्पडेस्क नदारद रही। कई दर्शक तो बिना मास्क के भी घूम रहे थे।
इमामबाड़े के बंद करने पड़े गेट
शुक्रवार को अचानक बड़ी संख्या में पहुँचे दर्शकों के चलते लोगों की काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी, जिसके चलते इमामबाड़े के गार्ड को गेट को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022