लखनऊ में फूटा कोरोना बम: कोरोना वायरस के 12 नये मामले मिले, ओमिक्रॉन की दहशत, जीनोम के लिये भेजे गए सभी सैम्पल

Coronavirus in Lucknow: लखनऊ में फूटा कोरोना बम: राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के 12 लोगों के संक्रमित होने की खबर है, ऐसा माना जा रहा है कि 'ओमिक्रोन' वैरिएंट (Omicron variant) ने दस्तक दे दी है।;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-18 15:55 IST

Coronavirus in Lucknow News: प्रदेश (Uttar Pradesh News) में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Lucknow) के 'ओमिक्रोन' वैरिएंट (Omicron variant) ने दस्तक दे दी है। अब तक क़रीब 12 राज्यों में इस वैरिएंट से संक्रमित लोग मिल चुके हैं। 100 से ज़्यादा मामले अभी तक भारत में आ चुके हैं। गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी बीती रात एक पति-पत्नी में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। मग़र, अब राजधानी लखनऊ में स्थिति ख़राब होती नजर आ रही है।

विश्वस्त जानकारी के अनुसार- लखनऊ (Lucknow) में आज 12 नये मामले मिले हैं। जिससे ख़तरा पैदा हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये आम लोग हैं, जिन्होंने किसी न किसी कारणवश जांच कराई थी। इसमें बाहरी देशों से आने वाले व्यक्ति शामिल नहीं हैं।

ज़ीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजे गए सभी सैम्पल

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी संक्रमित निगरानी में हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी कराई गई है। 200 से ज्यादा नमूने लिये गए हैं। जो लोग बाहर से आए हैं, उनके सैम्पल ज़ीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेज दिये गए हैं।

इन व्यक्तियों ने कराई थी जांच

लखनऊ में जिन 12 लोगों के संक्रमित (12 people infected in Lucknow) होने की ख़बर आई है, ये वह लोग हैं, जिन्होंने अपनी जरूरतों को देखते हुए जांचें कराई थी। किसी व्यक्ति ने अस्पताल की ओपीडी में जाने के लिए, किसी ने बाहरी राज्य में जाने हेतु और किसी ने कुछ लक्षण महसूस होने पर जांच करवाई थी। जिसमें इनके संक्रमित होने की ख़बर आई। मग़र, ये बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं।

photo - social media

गाजियाबाद में मिले थे पति-पत्नी 'ओमिक्रोन' संक्रमित

बीती रात गाजियाबाद जिले से ख़बर आई थी कि एक दंपति में ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पति-पत्नी 29 नवम्बर को गाजियाबाद पहुंचे थे। दिक्कत महसूस होने के बाद 2 नवंबर को हुई जांच में इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। क्योंकि, 29 नवम्बर से पहले पति-पत्नी ने महाराष्ट्र और राजस्थान की यात्रा की थी, इस लिहाज से दोनों के सैम्पल दिल्ली की लैब में ज़ीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे।

जहां से रिपोर्ट शुक्रवार रात को प्राप्त हुई और दोनों ओमिक्रोन से संक्रमित मिले। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और संपर्क में आने वाले करीब 35-40 लोगों की जांचकर सैम्पल लिए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं, अब पति-पत्नी भी बिल्कुल स्वस्थ हैं। दोनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News