UP Election 2022: अपराधियों व संदिग्धों की बन रही सूची, योगी सरकार का ये है प्लान, पुलिस ने नजर रखना किया शुरू

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर पूरे सूबे में अपराधियों व संदिग्धों की सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, यही नहीं, बल्कि पुराने अपराधियों पर पुलिस ने नजर रखना भी शुरू कर दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-19 19:02 IST

आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों, सन्दिग्ध लोगों की सूचियां बनने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। पिछले लोकसभा, विधानसभा व पँचस्थानिय चुनाव में जिन लोगों ने बूथों पर गड़बड़ी फैलाने का प्रयास किया था ऐसे सभी तत्वों को हर जिले में सूचीबद्ध किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे के डीजीपी ने वेस्ट, मध्य व ईस्ट यूपी के जिले हर पुलिस कप्तानों को यह दिशा निर्देश दिए हैं।

सूबे के डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) ने सूबे के सभी पुलिस कप्तानों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आपने अपने जनपद के पुराने अधिकारी को भी इस सूची में शामिल किया जाए प्रत्येक जिले की हर थाने की पुलिस उनके इलाको में यह जानकारी करे कि वर्तमान समय में समाज में उनकी क्या गतिविधियां जारी हैं। उन्होंने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि ऐसे लोग चुनाव के वक्त पुलिस (UP Police) की कार्रवाही से बचने के लिए किसी न किसी दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन जाते हैं। फिर ऐसे लोग चुनाव के वक्त बूथों पर गड़बड़ी फैलाते हैं। डीजीपी ने कहा कि ऐसे लोग पर खास नजर रखी जाए।

आगामी चुनाव को शांति पूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारी

यूपी पुलिस के अधिकारियों की वैसे तो आगामी चुनाव में शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर सूबे सभी जिलों के लिए अपनी रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है लेकिन डीजीपी कार्यालय से मिली जानकारी के तहत पुलिस के आला अफसरों की इस 2022 के विधानसभा चुनाव में पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस, सीएम के गृह जनपद गोरखपुर, इलहाबाद,कानपुर,प्रतापगढ(कुंडा),मऊ, कन्नौज,इटावा(सदर व जसवन्तनगर)मैनपुरी समेत एक दर्जन ऐसी सीट है जिन पर पुलिस की नजर रहेगी।

अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनाती

उत्तर पुलिस के पास आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करवाने को लेकर पर्याप्त फोर्स है। इस चुनाव में भी पीएसी समेत अन्य फोर्स की भी जरूरत के हिसाब से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनाती रहेगी। दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव सूबे में कई चरणों मे होंगे इसलिये पुलिसकर्मियों की चरण के हिसाब से अदला बदली की जाती रहेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News