Lucknow News: लखनऊ के सभी जोन में खोले गए 'कपड़ा बैंक', गरीबों के लिए दान कर सकेंगे पुराने कपड़े

Lucknow News : ज़िला प्रशासन व नगर निगम द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों के लिए एक अनूठी पहल की गई। इसके तहत लखनऊ के सभी ज़ोन में 'कपड़ा बैंक'खोले गए हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update: 2021-12-02 14:29 GMT

लखनऊ के सभी जोन में खोले गए 'कपड़ा बैंक'

Lucknow News : "यदि कोई व्यक्ति पुराने एवं नये कपड़े गरीब-जरूरतमंदों को देना चाहते हैं, तो सम्बन्धित जोनल कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। जिससे सर्दी के मौसम (Winter Season) में गरीब बेसहारा लोगों की मदद हो सके।" यह बातें गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) ने कलेक्ट्रेट सभागार में कही। बता दें कि, ज़िला प्रशासन व नगर निगम (Municipal Council) द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों के लिए एक अनूठी पहल की गई। इसके तहत लखनऊ के सभी ज़ोन में 'कपड़ा बैंक' (Kapda Bank) खोले गए हैं। जिसमें कि शहर के सभी लोग अपनी स्वेच्छा से अपने प्रयोग किये हुए पुराने एवं नये कपड़े दान दे सकते हैं।

गरीबों के लिए दान कर सकेंगे पुराने कपड़े

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) ने बताया कि जरूरतमंद यहां से कपड़े ले जा सकते हैं, जिसका कोई शुल्क नहीं है और वापस भी नहीं करना होता है। ऐसे गरीब बेसहारा लोग जिनके पास पहनने-ओढ़ने के लिए कपड़े नहीं हैं अथवा नये कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं रहते हैं। वे अपनी स्वेच्छा से ''कपड़ा बैंक'' से कपड़े ले जा सकते हैं, कोई रोक-टोक भी नहीं है। कपड़ा बैंक तक कपड़े तीन प्रकार से पहुंचाए जा सकते हैं।

• प्रत्यक्ष रूप से कोई भी व्यक्ति सीधे नये एवं पुराने कपड़ों को जोनवार बनाए गए कपड़ा बैंक पर दे सकते हैं।

• कोई भी व्यक्ति जोनवार दिये गये पोस्टल एड्रेस पर कोरियर सेवा के माध्यम से अपने नये एवं पुराने कपड़ों को भेज सकते हैं।

• कोई भी व्यक्ति जोनवार दिये गये एड्रेस पर अपने नये/पुराने कपड़े देने के लिए दिये गये नम्बर 0522-2307770, 0522-2307783, 0522-2307782, 6389115001, 6389115002 व 6389115003 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं। उस व्यक्ति के एड्रेस पर 'SWIGGY' / 'ZOMATO' / 'NAGAR NIGAM' की टीम जाकर उन कपड़ो को प्राप्त कर सम्बन्धित ज़ोन के कपड़ा बैंक पर जमा करा देगी।

ये है ज़ोनवार पता:-

जोन -1

जोनल कार्यालय, स्थित नगर निगम लालबाग, लखनऊ

पोस्टल एड्रेस : जोन -1, त्रिलोक नाथ मार्ग , लालबाग़, लखनऊ , यूपी-226001

जोन - 2

जोनल कार्यालय, स्थित ऐशबाग, लखनऊ

पोस्टल एड्रेस : 45/102, वाटर वर्क्स रोड, ओल्ड लेबर कॉलोनी, लखनऊ , यूपी -226004

जोन - 3

1- कार्यालय जोन-3 नगर निगम के पीछे कपूरथला, लखनऊ

पोस्टल एड्रेस : 24, कपूरथला रोड, सेक्टर - ए , चंद्रलोक , लखनऊ, यूपी-226024

2- जानकीपुरम शेल्टर होम निकट इंजी. कालेज चौराहा

पोस्टल एड्रेस: सेक्टर - एफ, गौशाला के पास, जानकीपुरम रेन बसेरा, लखनऊ, यूपी -226021

जोन - 4

जोनल कार्यालय, हुसड़िया चौराहा, गोमती नगर, लखनऊ

पोस्टल एड्रेस : जोनल कार्यालय-4, हुसड़िया चौराहा, गोमती नगर, लखनऊ, यूपी- 226010

जोन - 5

जोनल कार्यालय, चन्दर नगर गेट, आलमबाग, लखनऊ

पोस्टल एड्रेस : कानपूर रोड, जनता इण्टर कॉलेज के पास, चन्दर नगर, आलमबाग , लखनऊ, यूपी -226005

जोन - 6

जोनल कार्यालय ठाकुरगंज दूधमण्डी निवाजगंज, लखनऊ

पोस्टल एड्रेस : टीबी हॉस्पिटल के पास, लखनऊ, यूपी- 226003

जोन - 7

जोनल कार्यालय इन्दिरा नगर, आवास विकास ऑडिटोरियम के पीछे, लखनऊ

पोस्टल एड्रेस : कन्वेक्शन सेण्टर ए ब्लॉक के पीछे , इन्दिरा नगर, लखनऊ, यूपी- 226016

जोन - 8

जोनल कार्यालय, औरंगाबाद क्रासिंग बंगला बाजार, लखनऊ

पोस्टल एड्रेस : बिजनौर रोड, रेलवे क्रासिंग के पास, सेक्टर एन-1, आशियाना, लखनऊ, यूपी- 226012

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News