Lucknow News: ईको गार्डन में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स ने दिया धरना, राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग
Lucknow News:इस प्रदर्शन में विभिन्न जिलों से सैकड़ों आशा कार्यकर्ता साथ नज़र आईं ।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन (Asha Workers Union) के बैनर तले आशा वर्कर्स आज अपनी मांगों को लेकर ईको गार्डेन में प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रदर्शन में विभिन्न जिलों से सैकड़ों आशा कार्यकर्ता एक उम्मीद के साथ यहां जुटी हैं। जिनमें लखनऊ, सीतापुर, गोरखपुर, देवरिया, इलाहाबाद, फिरोजाबाद, रायबरेली, सोनभद्र, बिजनौर, मऊ, कानपुर, जौनपुर, जालौन, गाजीपुर, चन्दौली, बनारस आदि से आशा बहुओं एकजुट होकर अपनी मांगों को ले कर प्रदर्शन में भाग ले रही है।
आशा यूनियन की संयोजिका सरोजिनी बिष्ट का कहना है कि प्रदेशभर की आशा वर्कर्स लंबे समय से उत्तर प्रदेश सरकार से स्वयं को राज्य कर्मचारी घोषित करने से लेकर मौजूदा समय में मिलने वाले 1500 और 2000 अति अल्प मानदेय के बदले 21000 हजार न्यूनतम वेतन लागू करने के साथ अन्य बुनियादी आधिकारों की मांग कर रही हैं। ये वर्कर्स अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत हैं।
सरोजिनी बिष्ट का कहना है कि कोरोना काल में (और अभी भी) कोरोना वॉरियर के बतौर रात-दिन एक करते हुए जान की परवाह किए बगैर काम कर रही हैं। लेकिन इस पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान तो दूर, मिलने वाला मामूली सा मानदेय भी कभी समय पर नहीं मिलता है इसलिए आशा वर्कर्स बकाये के भुगतान की मांग को लेकर भी आंदोलित हैं।
वे कहती हैं काम बढ़ता गया लेकिन मानदेय नहीं बढ़ा। 1000 में काम शुरू किया था और इन 12 सालों में मानदेय बढ़ कर हुआ तो मात्र डेढ़ हजार ही हुआ है। वह भी कभी समय से नहीं मिलता। उनका सरकार से सवाल है आखिर हम गरीब लोग कैसे अपना परिवार पालेंगे।
उनका कहना है कि उन्हें आंदोलन करते लंबा वक्त हो चुका है सरकार ने अभी तक सुध नहीं ली है। अब कुछ समय बाद चुनाव हो जाएंगे अगली सरकार आ जाएगी लेकिन आशा वर्कर्स की सुध कौन लेगा। हमें अपना हक चाहिए और सम्मान चाहिए।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021