Lucknow Weather Report: राजधानी लखनऊ में मौसम ने अचानक ली करवट, तेज बारिश ने बढ़ाई ठण्ड
Lucknow Weather Report Update: अचानक से हुई इस तेज़ बारिश के कारण घरों स्व बाहर निकले लोग सड़कों पर सहम गए हैं, जो लोग रेन कोट और अन्य इंतेज़ाम के साथ घर से निकले थे उनके लिए तो ठीक है वहीं अन्य लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर सिर छुपाते नज़र आ रहे हैं।;
Lucknow Weather Report Update: प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के मद्देनजर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हल्की बूंदा-बांदी के बाद अचानक से शनिवार को हुई तेज़ बारिश ने राजधानी लखनऊ में ठंड में इजाफा कर दिया है। मौसम के अचानक से करवट बदलने के चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
लखनऊ का मौसम
अचानक से हुई इस तेज़ बारिश के कारण घरों स्व बाहर निकले लोग सड़कों पर सहम गए हैं, जो लोग रेन कोट और अन्य इंतेज़ाम के साथ घर से निकले थे उनके लिए तो ठीक है वहीं अन्य लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर सिर छुपाते नज़र आ रहे हैं।
हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने बीते दिन ही राज्य की राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कम से कम 24 जिलों में पूर्वानुमान के तहत आगामी 24 घंटों में अधिक मात्रा में बारिश होने की संभावना ज़ाहिर करते हुए चेतावनी जारी कर दी थी।
यकीनन बारिश के चलते लखनऊ की ठंड में भारी इजाफा हो गया है।
हालांकि तेज़ बारिश अब बूंदा-बांदी में तब्दील हो गयी है, लेकिन आगामी कुछ दिनों तक अभी भी बारिश की संभावना तीव्र है।
वर्तमान में लखनऊ शहर का तापमान हल्की बूंदा-बांदी के साथ ही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है तथा साथ ही न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री से नीचे जाने के पूरे आसार मौजूद हैं। इसी के साथ आने वाले दिनों में ठंड के और अधिक बढ़ने के पूर्ण आसार हैं।
लखनऊ में पश्चिम से पूर्व की ओर चलने वाली ठंडी हवाएं पिछले दो दिनों में तापमान में दर्ज हुई भारी गिरावट का प्राथमिक कारण हैं। लखनऊ में शुक्रवार को बारिश और सर्द हवाओं के साथ न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था।