Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एंट्री की तो 60 रुपए की एंट्री के साथ देना होगा 20 रुपए का 'गुंडा टैक्स'
Lucknow Charbagh Railway Station: दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। इसके संबंध में गुरुवार को विवेक शर्मा नाम के यूजर ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया था।;
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन चल रहीं अवैध पार्किंग के नाम पर वसूली का खेल जारी है। इसी बीच अब चारबाग रेलवे स्टेशन या लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों या वाहनों से आने जाने वाले लोगों को एंट्री लेते समय 60 रुपये की पर्ची कटाने के साथ साथ 20 रुपये का गुंडा टैक्स भी चुकाना होगा, इस टैक्स को चुकाने के लिए आपसे कोई रेलवे का अधिकारी नहीं बल्कि बाहरी लोग आपको धमकाते हुए वसूली करेंगे। इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आने के बाद जब मामले पर GRP लखनऊ के थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए फोन काट दिया।
सोशल मीडिया X पर ट्वीट हुआ था वीडियो
दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। इसके संबंध में गुरुवार को विवेक शर्मा नाम के यूजर ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया था। ट्वीट किए गए वीडियो को लेकर जानकारी की गई तो पता चला ये मामला बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि करीब ढाई बजे का है, जब सौरभ सिंह नाम के युवक अपनी पत्नी को साथ लेकर दिल्ली से लखनऊ तेजस से आ रही अपनी बहन को लेने गए थे।
पहले कटी 60 रुपए की पर्ची फिर वापसी में वसूला 20 रुपए का गुंडा टैक्स
सौरभ ने बातचीत में बताया कि उन्हें लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर जाना था। एंट्री के दौरान पहले उन्हें सारी जानकारी देने के बाद एंट्री पर खड़े लड़कों ने बिना शुल्क लिखी एंट्री स्लिप पकड़ाई। आगे जाकर लखनऊ जंक्शन के पास एक और स्लिप पकड़ाते हुए 60 रुपए वसूले गए। वहां पर जब पहली स्लिप का जिक्र किया गया तो उन्होंने पहली स्लिप को फर्जी करार देते हुए 60 रुपये वसूल लिए गए। उन्होंने बताया कि वापस लौटते समय चारबाग के एंट्री पर कुछ लड़कों ने 20 रुपये की अलग से मांग की। जब उनसे 60 रुपये कटवाने की बात कही गयी तो उन्होंने धमकाते हुए 20 रुपये देना जरूरी बताया और न देने पर मारपीट की बात कही। सौरभ बताते हैं कि वे परिवार के साथ थे, इस वजह के चलते बिना सवाल जवाब किए पैसे देना जरूरी समझा।
कार्रवाई के बारे में पूछने पर भड़के थाना प्रभारी, फोन पर जवाब देने से किया इनकार
वायरल वीडियो में SP GRP, समेत रेलवे के अधिकारियों को टैग किया गया था, जिसमें SP जीआरपी की ओर से थाना प्रभारी जीआरपी को निर्देशित करने की बात कही गयी थी। इस मामले को लेकर जब GRP थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने सख्त लहजे में फ़ोन पर कोई जवाब देने से इनकार कर दिया और ट्वीट पर ही नजर बनाए रखने की बात कहते हुए फोन काट दिया।