Lucknow News: मछली के स्वाद को लेकर शुरू हुआ विवाद, कहासुनी के बाद ठेकेदार ने की मजदूर की हत्या, लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा

Lucknow Crime News: मछली के स्वाद को लेकर हुआ विवाद, नुकीले सरिया से कर दी हत्या;

Update:2025-01-16 17:59 IST

Lucknow Contractor Kills Laborer Dispute Over Eating Fish Dish in Sushant Golf City Hatyakand

Lucknow News in Hindi: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बीते 3 जनवरी को रमेश गौतम नाम के मजदूर की हत्या के मामले में गुरुवार को लखनऊ पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी शटरिंग ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी ठेकेदार का मजदूर से मछली पकाने के बाद उसके स्वाद को लेकर हुआ था, जिसके बाद हुई कहासुनी ने बाद मजदूर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड सहित एक मृतक का सिम कार्ड बरामद किया है।

मृतक के बेटे ने दर्ज कराया था मुकदमा

गुरुवार को डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मृतक के बेटे हिमांशु गौतम ने इस मामले को लेकर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। हिमांशू ने अपनी तहरीर में बताया था कि इंदिरानगर के रहने वाले ठेकेदार रामप्रवेश मौर्य के बुलाने पर बीते दो माह पहले उसके मृतक पिता रमेश लखनऊ आए थे। बीते 3 जनवरी की रात करीब 8 बजे जब मां से पापा की बात हुई, तब तक पिता ठीक थे। लेकिन फिर अगले दिन यानी कि 4 जनवरी की सुबह तकरीबन 9 बजे ठेकेदार रामप्रवेश मौर्य ने मां को फोन करके बताया कि रात 9 बजे राजा यादव पिता रमेश के पास आया था और उसी ने रमेश की मारपीट कर हत्या कर दी है। मृतक के बेटे की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया।

मछली के स्वाद को लेकर हुआ विवाद, नुकीले सरिया से कर दी हत्या

DCP ने बताया कि तेजी से शुरू हुई अभियुक्त की तलाश के बीच बुधवार देर रात आजमगढ़ निवासी आरोपी अनिल यादव उर्फ राजा को खुर्दही पुल के नीचे किसान पथ से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में बताया कि बीते तीन जनवरी की रात खाने के लिए मछली बनाई थी। लेकिन मृतक रमेश ने कहा कि मछली का स्वाद अच्छा नहीं है यानी वह अच्छी नहीं बनी है। इस बात से आक्रोशित होकर अभियुक्त ने रमेश को गाली दी। आपसी कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा तो पास में पड़ी लोहे की पाइप व नुकीले सरिया से रमेश पर हमला कर दिया, जिससे रमेश मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर बीती 12 जनवरी को दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

Tags:    

Similar News