Lucknow News: लखनऊ में 'हाई डिप्रेशन' का इलाज कराने पहुंची युवती के साथ मानसिक अस्पताल में हुई छेड़छाड़, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Lucknow Girl Molestation Case: मिली जानकारी के अनुसार, युवती बीते 27 दिसंबर से हाई डिप्रेशन के चलते अपना इलाज करा रही है। ये पूरी घटना बीते मंगलवार की है, जब युवती अपने अस्पताल के वाशरूम में टॉयलेट के लिए पहुंची...;

Update:2025-01-16 16:49 IST

Lucknow News Today Girl Molestation Case in Mental Hospital 

Lucknow News in Hindi: लखनऊ के वजीरगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित मानसिक अस्पताल के एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि युवती हाई डिप्रेशन के चलते अस्पताल में अपना इलाज करा रही थी, जहां अस्पताल के एक सफाई कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टॉयलेट करने गई युवती को वाशरूम में कर्मचारी ने पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, युवती बीते 27 दिसंबर से हाई डिप्रेशन के चलते अपना इलाज करा रही है। ये पूरी घटना बीते मंगलवार की है, जब युवती अपने अस्पताल के वाशरूम में टॉयलेट के लिए पहुंची, उस दौरान पहले से मौजूद सफाईकर्मी ने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा। बचाव के लिए खींचतान और विरोध करने पर आरोपी सफाईकर्मी मौके से धक्का देकर फरार हो गया।

अस्पताल से भाग कर थाने पहुंची युवती

बताया जाता है कि घटना के बाद आलमबाग की रहने वाली युवती अस्पताल से सीधे थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला का मेडिकल कराते हुए मुकदमा दर्ज किया। वहीं, इंस्पेक्टर वजीरगंज का इस पूरे मामले पर कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन भी कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News