Lucknow School Closed: लखनऊ में बंद हुए स्कूल, शीत लहर का अलर्ट हुआ जारी

Lucknow Mein School Band: कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश नहीं घोषित किया गया है, वहां कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन कराई जाएं। ऑनलाइन व्यवस्था न होने की स्थिति में विद्यालय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं संचालित करेंगे।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-01-16 19:23 IST

Lucknow School Closed Update News in Hindi (Photo- Social Media)

Lucknow News in Hindi: लखनऊ। शीत लहर के प्रभाव को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए 17 जनवरी, को कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। विद्यालयों को आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है।

वहीं, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश नहीं घोषित किया गया है, वहां कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन कराई जाएं। ऑनलाइन व्यवस्था न होने की स्थिति में विद्यालय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं संचालित करेंगे। इससे पहले नोएडा के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं दो दिन बंद रहने की जानकारी सामने आई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया था कि खराब मौसम और ग्रैप-4 लागू होने के कारण कक्षा एक से लेकर आठवीं तक सभी स्कूल 16 जनवरी और 17 जनवरी बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन का आदेश

जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि शीत लहर से संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद लखनऊ के सभी विद्यालयों में 17 जनवरी तक पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। विद्यालय आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर र सकते हैं। कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है, उनमें 17 जनवरी को विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन कराई जाएं। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे के मध्य किया जाए।

प्रशासन ने स्कूलों को दिए सख्त निर्देश

जिला प्रशासन के आदेश में बताया गया है कि कक्षाओं का संचालन करने के लिए स्कूलों को ठंड से बचाने के इंतजाम करने होंगे। विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी। वहीं विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों, उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं। यह सुनिश्क्षित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा। परीक्षा, प्रैक्टिकल या किसी अन्य काम के लिए विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा।

Tags:    

Similar News