पहली बार ऑनलाइन होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, कोरोना की वजह से लिया फैसला
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहली बार ऑनलाइन पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त से 4 सितंबर तक होगी, जिसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
Lucknow News: ,.संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहली बार ऑनलाइन पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त से 4 सितंबर तक होगी, जिसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को नकल विहीन कराने के इंतजाम भी कर लिए गए है। 4 सितंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए 41 जिलों में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 4 सितंबर तक होने वाली परीक्षा के पहले 3 दिनों तक ए- ग्रुप की परीक्षा होगी। 2 दिनों तक बी से आई ग्रुपों की परीक्षाएं होंगी। सुबह 8 ब जे से 10:30, 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और शाम को 4 बजे से 6:30 बजे तक ऑनलाइन परीक्षाएं होगी।
400 अंकों की होगी पॉलिटेक्निक परीक्षा
पॉलिटेक्निक परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें पास होने के लिए मात्र 25 अंक ही चाहिए और अनुसूचित जाति परीक्षार्थी 400 में एक अंक भी लाते हैं तो वे पास माने जाएंगे। अगले महीने के अंत तक परिणाम आएगा। कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार ऑनलाइन परीक्षा होने से विद्यार्थियों को परेशानी भी होगी। वहीं, 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1202 निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश होगा।
3,02,000 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में होंगे शामिल
3,02,000 विद्यार्थी 2,44,972 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा में शामिल होंगे। लखनऊ में 23 परीक्षा केंद्रों में ए-ग्रुप के 40,976 और ई- ग्रुप के 17,120 और बी से के-8 ग्रुप के 5,891 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सचिव प्राविधिक शिक्षा ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को एक सेंटर में 2 मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। हर केंद्र पर एक केंद्र पर्यवेक्षक और 2 नोडल अधिकारी होंगे।