कोरोना संकट काल में हुई मौतों की जिम्मेदार भाजपा सरकार- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट काल में हुई मौतों की जिम्मेदार भाजपा सरकार है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट काल में हुयी मौतों की जिम्मेदार भाजपा सरकार है।यूपी में जहां एक ओर सरकारी अस्पताल बदइंतजामी के शिकार थे वहीं दूसरी ओर निजी हास्पिटल लूट के अड्डे बन गये थे। उत्तर प्रदेश में कोरोना-पीड़ितों के परिजन पहले इलाज, बेड, दवाई के लिए परेशान रहे और निधन होने के बाद मृत्यु प्रमाण -पत्र के लिए भटकना पड़ा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बदहाली झेल रहे छोटे दुकानदारों की पीड़ा सिर्फ समाजवादियों ने सुनी। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में छोटे कारोबारियों के लिए कोई राहत नहीं दी जबकि कोरोना काल में उन्होंने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति अपनी जान पर खेल कर की है। भाजपा केवल बड़े व्यापारियों की हितैषी है।
भाजपा सरकार सबसे बड़े सच को ही झुठलाने में लगी
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोरोना काल में हुयी मौतों के आंकड़े छुपाने का शर्मनाक काम किया है। भाजपा सरकार का कोरोना में आक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने का बयान आपराधिक और निर्दयी है। जिनके घर उजड़ें वो भाजपा के इस महाझूठ का दर्द भरा सच जानते हैं। भाजपा माफी योग्य नहीं है। मृत्यु जीवन का सबसे बड़ा सच है लेकिन भाजपा सरकार उस सबसे बड़े सच को ही झुठलाने में लगी है।
उन्होंने कहा कि आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत नरसंहार है। कोरोना काल में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पीड़ादायक एवं दर्दनाक घटनाओं में सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला।
अखिलेश यादव ने कहा कि सेवा में सपा अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने युद्धस्तर पर पूरे कोरोना काल में आम जनता का दुःख दूर करने के लिए ईमानदार प्रयास किये। न केवल चिकित्सकीय सहायता बल्कि जरूरतमंदों की मुसीबत दूर करने में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो कार्य किये उसकी सराहना वैश्विक स्तर पर हुयी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा के केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे?