UP Election 2022: पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर की पोस्ट, लिखी ये पंक्तियां

UP Election 2022: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाली अपनी तस्वीर ट्वीट की है। इस ट्वीट के जरिए सीएम योगी ने उन संशयों और अटकलों को भी पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश की है, जिसमें कभी कहा गया था कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व सीएम योगी के प्रदर्शन से खुश नहीं है।;

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-09 20:47 IST

पहले चरण के मतदान से पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ वाली तस्वीर पोस्ट। 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन आने वाले समय में केंद्र की राजनीति में बीजेपी (BJP) के वर्चस्व को नए सिरे से परिभाषित करेगा। इसी के साथ बीजेपी (BJP) के आंतरिक राजनीति में भी काफी कुछ हलचल दिख सकती है।

मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दो सबसे लोकप्रिय चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) एक कड़े इम्तिहान से गुजरने जा रहे हैं। पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सीएम योगी आदित्य़नाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी के साथ वाली तस्वीर पोस्ट कर कुछ पंक्तियां लिखी हैं जो इस ओर इशारा करती है कि दोनो नेता इस चुनौती को बखूबी समझ रहे हैं।

सीएम योगी का ट्वीटर पोस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ वाली अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत निश्चित है। सीएम योगी (PM Narendra Modi) ने तस्वीर के साथ अपनी कविता में लिखा, पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने... कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है।

ट्वीट के जरिए सीएम ने संशयों और अटकलों को खत्म करने की कोशिश

दरअसल इस ट्वीट के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने उन संशयों और अटकलों को भी पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश की है, जिसमें कभी कहा गया था कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व सीएम योगी (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) के प्रदर्शन से खुश नहीं है। भविष्य में बीजेपी (BJP) की पुनः सरकार बनने पर आलाकमान यूपी के नेतृत्व को बदल भी सकता है। इस तस्वीर से ये भी स्पष्ट हो रहा है कि लोकप्रिय होने के बावजूद सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) को चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे की दरकार है।

बता दें कि राजनीतिक हलकों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के उत्तराधिकार के तौर पर सीएम योगी (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) का नाम लिया जाता रहा है। योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) पहली बार सीएम बनकर भाजपा के पुराने दिग्गज मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान (Chief Ministers Shivraj Singh Chouhan), रमण सिंह औऱ वसुंधरा राजे सिंधिया को लोकप्रियता के मामले में पछार चुके हैं।

अन्य भाजपा शासित राज्यों में यूपी का योगी मॉडल लागू करने की होड़ लगी रहती है। बहरहाल गुरूवार को यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के मतदान के लिए वोट डाल जाएंगे। सात चरणों में चलने वाले मतदान के रिजल्ट 10 मार्च को आएगा। यूपी का चुनाव परिणाम भाजपा (BJP) की दो सबसे लोकप्रिय जोड़ी मोदी - योगी के सियासी भविष्य का अहम पड़ाव साबित होगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News