UP Election 2022 : मतदान के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- 'भय और लालच से मुक्त होकर करें मतदान'

'अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए। सभी प्रकार के लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए। आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारंटी है।..'

Written By :  aman
Update:2022-02-14 09:27 IST

मायावती (फोटो : न्यूज़ट्रैक)

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट किया है।

अपने ट्वीट में मायावती लिखती हैं, कि 'अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए। सभी प्रकार के लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए। आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारंटी है। आपके इस प्रयास में बीएसपी हमेशा आपके साथ खड़ी है।

वहीं, एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा है, कि 'परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कड़े संघर्ष के बाद 'एक व्यक्ति एक वोट' की मिली समतावादी शक्ति से अपनी तकदीर खुद संवारने के क्रम में यूपी के 9 जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे चरण की वोटिंग में आप सभी की साहसिक भागीदारी का तहेदिल से स्वागत व आभार।'


एक अन्य ट्वीट में मायावती लिखती हैं, 'बीएसपी डा. अम्बेडकर के मानवतावादी उसूलों पर चलने वाली अकेली पार्टी है जिसमें सर्व समाज का हित सुरक्षित है। ऐसा यूपी में मैंने अपने चारों शासन में सिद्ध करके दिखाया है जब सरकार की शक्ति, संसाधन जनहित व जनकल्याण के साथ कानून द्वारा कानून के राज द्वारा न्याय के पक्ष में समर्पित रही।'

Tags:    

Similar News