Akhilesh Yadav Vijay Yatra: अखिलेश ने कहा- बिना ऑक्सीजन UP में कोई जान नहीं गई, ऐसा सफेद झूठ कैसे बोल सकती है योगी सरकार

Akhilesh Yadav Vijay Rath Yatra: अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की उस रिपोर्ट को आधार बनाकर सवाल उठाए जिसमें कहा गया था, कि कोरोना की दूसरी लहार के दौरान उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी।

Update:2021-12-17 12:24 IST

Akhilesh Yadav Vijay Rath Yatra : उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के बीच अब तलवारें खिंच गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज 17 दिसंबर को अपने दो दिवसीय यात्रा पर रायबरेली में हैं। यहां वो समाजवादी विजय यात्रा के तहत पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। 

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की उस रिपोर्ट को आधार बनाकर सवाल उठाए जिसमें कहा गया था, कि कोरोना की दूसरी लहार के दौरान उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। इसी पर अखिलेश यादव बोले, 'प्रदेश सरकार कहती है, बिना ऑक्सीजन के कोई जान नहीं गई। इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता है। लोग अस्पताल से श्मशान तक लाइन लगाए रहे। बावजूद सरकार ऐसा कह रही है।' 

ये तो वही बता पाएंगे, जो भागते रहे

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि 'प्रदेश सरकार के ऐसे दावों से बड़ा झूठ क्या हो सकता है। उन्होंने कहा, ऑक्सीजन की कमी से लोग इधर-उधर भागते रहे। जिन्होंने कोरोना में अपनों को खोया है, वही बता पाएंगे जो लोग भागते रहे ऑक्सीजन के लिए।' 

क्या था मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कांग्रेस के एमएलसी द्वारा पूछे गए सवाल पर लिखित जवाब देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया, कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मीडिया के सामने इसी मुद्दे को उठाया और योगी सरकार के दावे पर पलटवार किया। 

'किल्लत के अलावा दिया ही क्या?' 

अखिलेश का हमलावर रुख यहीं नहीं थमा। उन्होंने आगे कहा, कि 'बीजेपी के कार्यकाल में हर वर्ग के लोग नाराज और नाखुश हैं। आज किसान को खाद के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। बाजार में सरसों का तेल आसमान छू रहा है। युवाओं से नौकरी-रोजगार छिन रहे हैं।' सवालिए लहजे में अखिलेश पूछते हैं, किल्लत के अलावा बीजेपी ने दिया ही क्या?

..तो नारियल की जगह टमाटर का इस्तेमाल करेगी बीजेपी

अखिलेश यादव ने हाल ही में बिजनौर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक द्वारा सड़क उद्घाटन के दौरान नारियल फोड़ने पर सड़क ही टूट जानें वाली घटना पर तंज भरे लहजे में कहा, 'यूपी में उद्घाटन के लिए नारियल लेकर जाओगे तो सड़क ही टूट जाएगी। अब सड़कों के उद्घाटन के लिए बीजेपी नारियल की जगह टमाटर का इस्तेमाल करेगी।'

अखिलेश का दावा, जनता सपा के साथ  

सपा अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी से ज्यादा झूठ बोलने वाली सरकार हो नहीं सकती। ये पुलिस कस्टोडियल डेथ में नंबर वन हैं। बैंकों को बेचने में, जिंदा गाय को दफनाने में, सभी में नंबर वन हैं।' उन्होंने कहा, कि भावुक जनता ने इस बार इनके सफाया करने का मन बना लिया है। साथ ही अखिलेश ने दावा किया कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन मिल रहा है। जनता विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी के साथ है।  

Tags:    

Similar News