Raebareli News: ओवैसी के स्वागत में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के लगे नारे, वीडियो वायरल
Raebareli News: रायबरेली में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी के स्वागत में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के लगे नारे।
Raebareli News: उत्तर प्रदेश में चुनाव आते ही राजनीति पार्टियां अपनी रोटी सेंकने निकल पड़ते हैं, रायबरेली में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे। समर्थकों ने ओवैसी की मौजूदगी में लगाये नारे। फिलहाल पुलिस ऐसी घटना से इंकार कर रही है, लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि NH-30 पर प्रयागराज से लखनऊ जा रहे ओवैसी के ऊंचाहार कस्बे में भारी संख्या में उनके समर्थक रोड के दोनों तरफ खड़े होकर इंतजार कर रहे थे, जैसे ही उनका काफिला ऊंचाहार कस्बे में पहुंचा तो वहां खड़े लोगों ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे भी लगाए और फिर ओवैसी सड़क मार्ग से होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं सोशल मीडिया पर तरह-तरह के बयान बाजी शुरू हो गई । एसपी श्लोक कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह वीडियो रायबरेली का नहीं है हमने पता कराया है, ये यहां का वीडियो नहीं है। रायबरेली में कहीं नारे नहीं लगे हैं। बता दें ओवैसी प्रयागराज में एक जनसभा को करने गए थे।
प्रयागराज में ओवैसी ने की जनसभा
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हर राजनीतिक पार्टियों ने आम जनता को अपने पक्ष में जुटाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। एआईएमआईएम के चीफ़ ओबैसी ने तो हाल फ़िलहाल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को अपना हथियार बना रखा है। अतीक अहमद व अभी हाल में एसटीएफ द्वारा गिरफ़्तार मौलाना कलाम सिद्दीक़ी के मार्फ़त एक ओर जहां वह अपना जनाधार मज़बूत कर रहे हैं , वहीं सपा व कांग्रेस को घेरने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार के चुनाव मैदान में उतारने के लिए मुसलमान के साथ-साथ हर समुदाय के कई बड़े चेहरों के वह संपर्क में है। प्रयागराज पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक अहमद का समर्थन किया। ओवैसी ने कहा कि अतीक अहमद सिर्फ एक ही नहीं है, बल्कि यूपी में हजारों अतीक अहमद हैं जो कि जेलों में सड़ रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि अहमदाबाद जेल में अतीक अहमद से मिलने की परमिशन नहीं मिलने पर मैं काफी दुखी हूँ।