Raebareli News: लोगों के उड़ गए होश ,जब नजर में आई आम के पेड़ से झूलती युवक की लाश, मच गया हड़कम्प

Raebareli News: शहर कोतवाली के गोकुलपुर गौशाला के ट्यूबवेल के पास स्थित आम के पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटका मिला। शव को लटका देखकर हड़कम्प मच गया;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-19 16:38 IST

Raebareli News (Social Media)

Raebareli News: रायबरेली में आज पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर अज्ञात युवक का पेड़ पर लटका शव मिलने पर सनसनी फैल गई। घने कोहरे के बीच पहले तो लोगो को लगा कोई चीज पेड़ से लटकी है लेकिन पास पहुँचने पर पता चला कि पेड़ से शव लटका हुआ है। स्थानीय लोगो ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मामला शहर कोतवाली के गोकुलपुर गौशाला का है जहाँ ट्यूबवेल के पास स्थित आम के पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटका मिला। शव को लटका देखकर हड़कम्प मच गया थोड़ी देर में ही लोगों की भीड़ जुट गई। शव की स्थिति देखकर स्थानीय लोगो का दावा था कि देखने से लगता है कि इसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है क्योंकि शव का सर वाला हिस्सा पेड़ की डाल पर टिका हुआ था। इस तरह कोई लटक कर आत्महत्या नही कर सकता। दूसरी बात ये है कि आसपास के लोगों से जब शवकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया तो कोई भी युवक को पहचान नहीं पाया जिससे यह बात पुख्ता हो गई कि युवक इस क्षेत्र का नहीं है और बाहर कहीं से आया है या फिर कहीं से लाकर मारकर उसे लटका दिया है। आज कल ठंड का मौसम होने के कारण रात में कोई घर के बाहर नहीं रहता और सड़क पर भी सन्नाटा रहता है। ऐसे में कब क्या हुआ कोई बताने की स्थिति में नहीं था। लोगों को जानकारी तब हुई जब वह सुबह घरों से बाहर निकले।

सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुँची है। युवक की जेब में से एक श्रम कार्ड मिला है जिसमें उसका नाम महेंद्र तिवारी निवासी हैदरगढ़ बाराबंकी का लिखा है मृतक के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। मृतक की उम्र 30 साल है इसके शरीर पर जाहिरा तौर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। लाश को मर्चुरी में रखवा दिया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


Tags:    

Similar News