Raebareli News: रंगदारी मांगने में गिरफ्तार कर जेल भेजा, दर्जन भर मुकदमे हैं दर्ज
Raebareli Crime News: नगर कोतवाली पुलिस ने दर्जन भर मुकदमे के अपराधी को एक बार फिर रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।;
Raebareli News: नगर कोतवाली पुलिस ने दर्जन भर मुकदमे के अपराधी को एक बार फिर रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस मामले में कुल तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें से मुख्य आरोपी के पास से पुलिस ने 30 हजार रुपये नकद और एक अदद अवैध पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शिवा सोनकर पुत्र प्रेम कुमार सोनकर निवासी अस्पताल चौराहा थाना कोतवाली नगर को रोका गया तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल और चार अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस अभियुक्त के ऊपर एंबुलेंस चालक से रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। रंगदारी के मामले में इसी का साथ देने वाले दो अन्य साथी अखिलेश उर्फ राहु पुत्र अंगनु निवासी किशनपुर रामचंद्र त्रिपुला थाना कोतवाली नगर व आशीष वर्मा पुत्र हरिशंकर निवासी तिलक भवन थाना कोतवाली नगर को भी गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि शातिर अपराधी शिवा सोनकर के खिलाफ इससे पहले विभिन्न थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। इन तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।