Raebareli News: अदिति सिंह के खिलाफ रायबरेली में गंदा पोस्टर वार, लिखे गए आपत्तिजनक शब्द
Raebareli News: अदिति सिंह, बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद पहली बार पहुंच रही अपने गृह जनपद रायबरेली।;
Raebareli News: उत्तर प्रदेश में 2022 का चुनाव (UP Election 2022) नजदीक आते ही माननीय लोग पाला बदलना शुरू कर दिए हैं। ताजा मामला रायबरेली का है। कांग्रेस से विधायक अदिति सिंह (Congress MLA Aditi Singh) हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं (Aditi Singh BJP mein shamil) । उसके बाद आज अपने गृह जनपद रायबरेली आगमन के पहले ही पोस्टर वार शुरू (poster war) हो गया है। रायबरेली- जिले में शुरू हुआ पोस्टर वार, सदर विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) व उनकी बहन देवांशी (Devanshi) के बारे में अपशब्द (apshabd) लिखकर जिले में चिपकाए गए अमर्यादित भाषा वाले पोस्टर, बीते दिनों कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं। अदिति सिंह, बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद पहली बार पहुंच रही अपने गृह जनपद रायबरेली, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की है भव्य स्वागत की तैयारी।
अदिति सैनी/देवांशी गुप्ता का सामाजिक बहिष्कार
1. तुम्हारे पापों का प्रायश्चित क्षत्रिय समाज की पीढ़ियों को करना पड़ेगा।
2. तुमने क्षत्रिय समाज के साथ-साथ सर्व समाज के बच्चों के लिए जहर
बो कर पीढ़ियों को कलंकित करने की परम्परा को प्रोत्साहित किया है।
3. तुम्हारे लिए अगर कुल का कोई महत्व नहीं है तो क्षत्रिय समाज को भी
तुम्हारी कोई आवश्यकता नहीं है अब कभी अखिलेश सिंह की बेटी बन
कर किसी क्षत्रिय की चौखट पर न जाना नहीं मुंह पर थूकेगा ।
4. देश का क्षत्रिय समाज तुम्हारे अहंकार और पाप के कारण सैनी और
गुप्ता को बहनोई नहीं कह सकता और ना ही तुम्हें दीदी ।
5. तुमने अखिलेश सिंह और मंगलसिंह सैनी के परिवार को तबाह कर दिया
अब अखिलेश दास गुप्ता के घर पर भी तुम्हारी कुदृष्टि है |
6. तुमने धुन्नी सिंह, अखिलेश सिंह का नाम तो मिट्टी में मिला ही दिया,
योगी आदित्यनाथ का नाम अपने साथ जोड़कर उन्हें भी शर्मसार किया ।
7. जिस दिन लोग अंगद सिंह सैनी और विराजदास के पहले वाले लोगों के
बारे में जान लेंगे तुम्हें अपने गिलास में कोई पानी नहीं देगा।
8. कभी न मिटने वाले नाम अखिलेश सिंह का नामो निशान मिटा दिया ।
इसलिए... .ऐसी स्वेच्छाचारिणी चरित्रहीन और कुल कलंकनी बेटियों पर थूकता है।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव से बात करने पर बताया कि हमें जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है। तो जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021