Raebareli News: रायबरेली में घर से लापता बच्चे का शव तालाब में मिला

Raebareli News: सात वर्षीय बालक का शव तालाब से बरामद हुआ है। शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामला सलोन कोतवाली इलाके के राजा का पुरवा का है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-02-19 22:20 IST

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली में कल से गायब सात वर्षीय बालक का शव तालाब से बरामद हुआ है। शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामला सलोन कोतवाली इलाके के राजा का पुरवा का है। यहाँ के रहने वाले किसान राकेश गौतम का सात वर्षीय बालक अपनी मां से चूरन खरीदने के लिये पैसे लेकर घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक फेरी वाले दो युवक चूरन बेचने आये थे। उसी की आवाज़ सुनकर बालक मां से पैसे की ज़िद करने लगा था। मां पैसे देकर अपने काम में लग गई और बालक चूरन के लिये पैसे लेकर निकलने के बाद एक घंटे तक नहीं लौटा तो मां कों चिंता हुई।

मां ने अपने पति समेत अन्य परिजनों को भी मामले की जानकारी दी। जिसके बाद रात भर उसकी तलाश होती रही। बच्चा न मिलने पर ग्राम प्रधान ने दोपहर में पुलिस को सूचित किया तो सीओ प्रदीप कुमार ने एक टीम उसकी तलाश में लगा दी। पुलिस टीम ने बच्चे का शव पास के पनही गांव में तालाब से बरामद कर लिया। सीओ सलोन प्रदीप का कहना है कि बच्चे के शरीर पर ज़ाहिरा निशान ज़्यादा नहीं हैं इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं मिल एरिया थाना क्षेत्र में डीसीएम ट्रक की टक्कर से 60 वर्षीय बुजुर्ग की घटना स्थल पर मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर उपलब्ध पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वही घटनाकरित डीसीएम और डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया है मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मामला रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारस चौराहे से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि निरंजन उम्र 60 वर्ष जो की सम्राट नगर के रहने वाले हैं वह अपने व्यक्तिगत काम से लखनऊ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। जिस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे हैं अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिस दौरान घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। चौराहे पर मौजूद पुलिस के कर्मचारियों ने तत्काल घटना कारित डीसीएम और चालक को हिरासत में ले लिया है, तो वही थाने से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले को लेकर मिलएरिया थाना अध्यक्ष ने बताया है कि घटनास्थल पर ही 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो चुकी है जिसकी सूचना उनके परिजनों को तत्काल दे दी गई है पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News