Rahul Gandhi Raebareli Visit: रायबरेली पहुंचे सांसद राहुल गांधी, चुरवा हनुमान मंदिर में किया दर्शन पूजन
Rahul Gandhi Raebareli Visit: सांसद राहुल गांधी पहुँचे रायबरेली। चुरवा हनुमान मंदिर में किया दर्शन पूजन। बछरावां में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद।;
Rahul Gandhi Raebareli Visit
Rahul Gandhi Raebareli Visit: सांसद बनने के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज रायबरेली पहुंचे हैं। रायबरेली पहुंचते ही फेमस चुरवा हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया है। बछरावां में कार्यकर्ताओं से संवाद किया। राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली के विकास कार्यों का भी निरीक्षण कर रहे हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में तैनात किया गया है। स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एंबुलेंस की टीमें और डॉक्टर सहित सभी को लगा दिया गया है।
रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने चुरवा हनुमान मंदिर में किया दर्शन पूजन।
रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने बछरावां में कार्यकर्ताओं कों सम्बोधित करते हुए भाजपा और अडानी अम्बानी को देश में बेरोजगारी और महंगाई के लिये ज़िम्मेदार ठहराया है। इस दौरान राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके पास आपके लिये बहुत समय है बस आप भाजपा की नीतियों से लड़ते रहें।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को महंगाई और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा अगर रोजगार मांगने जाता है तो उसे रोजगार नहीं मिलेगा यहां तक कि अगर वह बैंक से लोन लेने जाएगा तो बैंक उसे पैसा नहीं देगा और अगर बैंक उससे पैसे देता भी है तो बहुत ही हाई इंटरेस्ट रेट पर देगा क्योंकि देश के बैंकों की चाभी अडानी और अंबानी के पास है।
उन्होंने कहा कि बड़े बिजनेसमैन अडानी जैसे लोग रोजगार पैदा नहीं करते हैं यह लोग चीन का माल लाकर हमारे देश में बेच रहे हैं और देश में बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में रोजगार छोटे और मध्यम इंडस्ट्री पैदा करती है जो हमारे देश में लाखों की तादाद में है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का किसान जितनी मेहनत कर रहा है उसका फायदा उसको नहीं हो रहा है। क्योंकि हमारे देश में फूड प्रोसेसिंग का कोई सिस्टम नहीं है। हमारे देश का किसान सड़क पर आलू फेंक दे रहा है क्योंकि कोल्ड स्टोरेज देश में बहुत कम है। गांव से शहर तक का अगर एक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाए तो हमारे देश के किसानों को बहुत फायदा होगा।