Raebareli: स्मृति ईरानी का रायबरेली दौरा, केंद्रीय मंत्री ने रद्द की DM की छुट्टी
स्मृति ईरानी रायबरेली में तीन कार्यक्रमों में शामिल होने आई थीं।अंतिम कार्यक्रम सलोन विधानसभा में आयोजित था।यहां चार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करना था और दिव्यागों को ट्राइसाइकिल बाटना था।
Raebareli News: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani)आज रायबरेली के दौरे पर थीं। अंतिम कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी नायक फ़िल्म(Smriti Irani Nayak Film) की भूमिका में आ गईं। उन्होंने मंच से ही डीएम रायबरेली की रविवारीय छुट्टी रद्द करते हुए कहा,कल इसी स्थान पर आप आएंगे और कैम्प लगाकर शिकायतों का निस्तारण करेंगे। स्मृति ईरानी के नायक फ़िल्म जैसे अन्दाज़ को देखकर ज़बरदस्त तालियां बज उठीं।
दरअसल स्मृति ईरानी रायबरेली (Smriti Irani ka RaeBareli daura) में तीन कार्यक्रमों में शामिल होने आई थीं।अंतिम कार्यक्रम सलोन विधानसभा में आयोजित था।यहां चार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करना था और दिव्यागों को ट्राइसाइकिल बाटना था।इससे पहले मंच पर जनता शिकायतों का पुलिंदा लेकर उनके पास पहुंची।
स्मृति ईरानी ने सभी के काग़ज़ लिए और मंच पर संबोधन करने पहुंच गईं। यहां मंच पर उन्होंने जनता से उनका दुख दर्द साझा करने के बाद मिली हुई शिकायतों का ज़िक्र करते हुए कहा अब आपकी समस्या का समाधान यहीं होगा। इतना कहते हुए उन्होंने कहा डीएम साहब कल ज़िले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ कल सुबह आठ बजे कैम्प लगाकर इनकी समस्या सुलझाईये।
इसी बीच भीड़ से आवाज़ आई कि कल क्रिसमस है।इस पर एक बार फिर स्मृति ईरानी डीएम वैभव श्रीवास्तव की तरफ मुड़ीं और कहा,परसों रविवार है,आपकी छुट्टी रद्द,रविवार को यहां सुबह 11 बजे कैम्प लगाइए।मंच से नायक फ़िल्म के अनिल कपूर की तरह दिए गए इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,हमारी सरकार की शुरू से कोशिश है कि जनता को उसके घर पर ही न्याय मिले।
स्मृति इरानी ने गांधी परिवार पर साधा निशाना
अमेठी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है,शनिवार को रायबरेली पहुंची केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले यहां पैसे वाले सांसद हुआ करते थे,लेकिन पहली बार अमेठी के लोगों गरीब की बेटी को सांसद बनाया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जब वे पैदा हुईं तो घर मे केवल डेढ़ सौ रुपए थे और मां घर-घर आचार और पिता पटरी पर बैठकर किताब बेचते थे,केंद्रीय मंत्री यह कहते हुए भावुक हो गईं। स्मृति ईरानी परषदेपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी।
स्मृति इरानी ने गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा कि मेरे साथ दिल्ली से आ रहे लोग कह रहे थे कि दीदी अमेठी में तो 50 साल से एक परिवार का राज रहा है। वहां तो महल बने होंगे। मैंने जवाब में कहा कि महल परिवार के बने हैं, गरीबों के नहीं। इसके पूर्व सीएचसी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीआइपी जिले का दर्जा पाने वाले रायबरेली में आजादी के 75 साल में कोई आक्सीजन प्लांट नहीं बना था। अब यहां आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया।
उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि सबके बीच विश्व विख्यात हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोइंग की प्रतिनिधि प्रमिला भी हैं, जिनके सहयोग से तीन आक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अधिकारियों और स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वाली संस्था डाक्टर्स फार यू के प्रतिनिधि डा. रजत को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री ने
पूर्व सैनिकों व कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित किया। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों, पूर्व सैनिकों और कोरोना योद्धाओं को बहु सम्मानित किया। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर हादसे में बलिदान हुए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित किया गया।